टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी पर नाबालिग से रे’प का आरोप, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

मशहूर टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी को मुंबई की वलिव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल आपको बताएं तो टीवी एक्टर पर रे’प का मामला दर्ज है। 4 जून को पुलिस ने पर्ल वी पूरी को गिरफ्तार किया। पूरे मामले की बात बताएं तो 17 साल की नाबालिग लड़की ने अपने परिवार वालों के साथ पुलिस थाने में एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।

जिसके बाद आईपीसी की धारा 376 और पोस्को एक्ट के तहत एक्टर पर केस दर्ज किया गया। एक्शन लेते हुए पुलिस ने 4 जून को एक्टर समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया। सभी लोगों को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है और पूछताछ जारी है। पीड़िता का आरोप है कि एक्टर ने कार में उनसे रे’प किया और बार-बार इसे दोहराया गया। इसके बाद पोस्को एक्ट के तहत नाबालिग से रे’प करने के इल्जाम में एक्टर को गिरफ्तार किया गया है।

टीवी जगत है जाना माना चेहरा है : पर्ल वी पूरी 31 वर्ष के है और कई बड़े टीवी सीरियल में नजर आ चुके है। नागिन 3 समेत दिल की नजर से खूबसूरत, फिर भी ना माने बदतमीज दिल, मेरी सासू मां, नागार्जुन एक योद्धा, ब्रह्मा राक्षस 2, बेपनाह प्यार, किचन चैंपियन 5, खतरा खतरा खतरा व बिग बॉस 12 और 13 में बतौर मेहमान के तौर पर भी नजर आ चुके है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna)

रिलेशन को लेकर भी आये थे चर्चा में : वही पिछले दिनों बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना के साथ रिलेशनशिप को भी लेकर उनकी खबरें चर्चा में थी। जिसके बाद बताया गया कि अनबन के चलते करिश्मा तन्ना और पर्ल वी पूरी दोनों अलग हो गए थे और अच्छे दोस्त बन गए थे। फिलहाल रेप के इल्जाम में नागिन 3 के फेम एक्टर को गिरफ्तार किया गया और पुलिस कस्टडी में लेकर पूछताछ जारी है।

Add Comment

   
    >