उज्ज्वला योजना 2.0 आज से शुरू, जानिए अब नए लाभार्थियों को कैसे मिलेगा फ्री LPG गैस कनेक्शन

देश में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए चल रही केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना का दूसरा चरण शुरु होने जा रहा है। इस योजना के तहत परिवारों की महिला को फ्री गैस कनेक्शन मिलता है। अगर आपको लगता है कि आप इस योजना के तय नियमों के मुताबिक इसका लाभ उठा सकते हैं तो पहले इसके बारे में पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है। वहीं आप इस योजना के लिए घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं, आइए जानते हैं उज्ज्वला योजना के बारे में वो सबकुछ जो आपको जानना जरूरी है।

सबसे पहले जानते हैं उज्ज्वला योजना क्या है?

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए घरेलू रसोई गैस यानी एलपीजी कनेक्शन मुहैया करवाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत यह योजना चलाई जाती है।

उज्ज्वला योजना 2.0 में नई बात यह है कि इस बार लाभार्थियों को पहली रिफिल मुफ्त में करवाने के बाद चूल्हा भी साथ में फ्री दिया जाएगा. वहीं अगर आप किराए के मकान में रहते हैं तो बिना स्थाई निवास प्रमाण पत्र के भी आप योजना का लाभ ले सकते हैं।

उज्ज्वला योजना का लाभ कौन उठा सकता है?

  1. सिर्फ महिलाएं ही उज्ज्वला योजना की लाभार्थी बन सकती है।
  2. परिवार का गरीबी रेखा से नीचे श्रेणी में सूचीबद्ध होना।
  3. लाभार्थी महिला की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी जरूरी है।
  4. एक घर में इस योजना के तहत एक ही एलपीजी कनेक्शन मिलेगा।

आवेदन करते समय इन डॉक्यूमेंट्स को अपने साथ रखें

  1. उज्ज्वला कनेक्शन के लिए Ekyc करवा लें।
  2. आधार कार्ड
  3. गरीबी रेखा से नीचे का राशन कार्ड.
  4. लाभार्थी और परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड
  5. बैंक खाता नंबर और IFSC कोड

कैसे कर सकते हैं आवेदन?

उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

इसके लिए आप योजना के आधिकारिक पोर्टल pmuy.gov.in पर जाएं।

इसके बाद Apply For New Ujjwala 2.0 Connection पर जाएं जहां क्लिक करने पर इंडेन, भारत पेट्रोलियम और एचपी जैसे आपको 3 तीन ऑप्शन मिलेंगे.

आप किसी भी ऑप्शन पर जाकर अपनी जानकारी भर सकते हैं।

ऑनलाइन भरने के बाद फॉर्म डाउनलोड कर नजदीकी गैस एजेंसी डीलर के कार्यालय में जमा करवा दें।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि