Tata की Vistara Airline ने फ्री हवाई जहाज यात्रा का दिया तोहफा

टाटा अब देश में फ्री में हवाई यात्रा करवाने जा रही हैं.लेकिन इसमें हर कोई नहीं देश के कोरोना वररियर्स यानी डॉक्टर्स और नर्स शामिल है। आइये जानते हैं क्या टाटा की विस्तारा का प्लान और कैसे डॉक्टर्स कर सकेंगे फ्री में यात्राVistara offers to fly govt doctors & nurses for free

देश में कोरोना के बढ़ते हुए मामलो को देखते हुए टाटा कम्पनी की विस्तारा एयर लाइन्स ने एक बार फिर दरियादिली दिखाई हैं. विस्तारा ने यह एलान किया हैं की वो देश में बढ़ते हुए कोरोना क्ले मामलो को देखते हुए देश के सभी सरकारी संघटनो से जुड़े डॉक्टर्स नर्सेज को फ्री में घरेलू यात्रा करने में सहयता करेगी।

विस्तारा ने नागरिक उड्ड्यन मंत्रालय की उषा पाध्ये को पत्र लिखते हुए कहा की टाटा हमेशा से ही देश की सेवा में आगे रहता हैं। इस वैश्विक महामारी में भी टाटा ने देश की सेवा में हरसम्भव प्रयास किया हैं। इसके मद्दे नजर टाटा की एयर लाइन्स विस्तारा अब मान्यता प्राप्त सरकारी संगठनों को घरेलू उद्दानो में मदद करेगा। कार्गो में उपलब्ध जगह के अनुसार टाटा उनकी मदद करेगा।

साथ ही टाटा ने कहा हैं की वह अब राज्य,केंद्रशासित प्रदेश व केंद्र सरकार से जुड़े डॉक्टर,नर्स को फ्री में यात्रा भी करवाएगा टाटा ने इस बात पर जोर दिया की कोरोना के चलते जो भी एसओपी हैं उन्हें भी फॉलो करेगा. सभी को लाने ले जाने का इंतजाम भी टाटा ही करेगा। इसके लिए सभी डॉक्टर्स और नर्सेज को अपने पहचान पत्र दिखने और सभी को डॉक्यूमेंट वेरफिकेशन आदि की प्रिक्रिया से गुजरना होगा।


आखरी में टाटा ने कहा की चुकी हवाई जहाज में एक निर्धारित सीट्स ही उपलब्ध हैं तो यह पहले आओ पहले पाओ की प्रक्रिया पर तय होगा।
आपको बताते चले की टाटा ने पिछले साल भी लॉक डाउन में प्रधानमंत्री कोरोना राहत कोष में 1500 करोड़ का दान दिया था, रतन टाटा खुद भी बहुत से लोगो की मदद के लिए आगे रहते हैं।

Add Comment

   
    >