Marriage Tips in Hindi: वैवाहिक जीवन के सुख के लिए पार्टनर से जरूर करें ये 5 सवाल

Marriage Tips in Hindi: शादी एक ऐसा बंधन है जो न केवल एक जिंदगी के लिए बल्कि पूरे सात जन्मों का संगम माना जाता है। ऐसे में यदि आप भी शादी करने जा रहे हैं या जा रही हैं तो जरूरी है कि आपको अपने पार्टनर से कुछ बातें डिसकस जरूर करनी चाहिए। इन बातों का पार्टनर जो रिस्पांस देगा उसके जरिए पता किया जा सकता है कि आपके पार्टनर के संबंध आपके साथ कैसे रहने वाले हैं। यह डिसक्शन इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि आपकी शादी न केवल आप और आपके पार्टनर को जोड़ती है बल्कि दो परिवारों को भी जोड़ती हैं। इसलिए एक गलत फैसला कई लोगों की जिंदगी बर्बाद कर सकता है। अत: आपको आपके पार्टनर के प्रति सारी आशाएं पहले ही क्लियर कर लेनी चाहिए, अन्यथा बाद में आपके रिश्ते पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

यहां कुछ बातें हैं जो आपको शादी से पहले एक-दूसरे से जरूर पूछनी चाहिए…

चाइल्ड प्लानिंग को लेकर बात करना

partner healthy discussion

पहला, हो सकता है आपको यह अजीब लगे, मगर आपको पार्टनर से चाइल्ड प्लानिंग को लेकर बेझिझक होकर बात करनी चाहिए। जरूरी नहीं कि आपके विचार मेल खाएं। शादी के बाद भी सभी के अपने पर्सनल गोल्स होते हैं, ऐसे में जरूरी है किआपको पार्टनर से पूछना चाहिए कि आप फैमिली प्लानिंग को लेकर क्या सोचते हैं। (5 Things must Ask Your Partner Before marriage) यदि आपको कोई और गोल हो तब भी आपको पार्टनर से वह शेयर करना चाहिए।

आर्थिक स्थिति के बारे में बात करें

शादी के बाद, कपल्स के बीच पैसों को लेकर नोकझोंक हो सकती है। ऐसे में आपको सुझाव दिया जाता है कि शादी से पहले अपने पार्टनर से अपनी आर्थिक स्थिति का जिक्र जरूर करें। पार्टनर को ख्वाब दिखाने से पहले अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में भी विचार करें ताकि बाद में इसे लेकर दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

करियर को लेकर बात करें

partner listening their thoughts

शादी से पहले अपने पार्टनर से उनके करियर को लेकर जरूर सवाल करें। मसलन- आप नौकरी करना चाहती हैं या नहीं, फैमिली को ऐतराज तो नहीं अगर मैं जॉब करूं इत्यादि। यह सब पहले ही क्लियर कर लें तो आपका वैवाहिक जीवन अच्छे से चलेगा।

घर के रिति-रिवाजों को लेकर बात करें।

Perfect Life Partner

यह जरूरी है कि शादी से पहले आप अपने पार्टनर के घरवालों के बारे में भी जरूर जानें तथा अपने पार्टनर को अपने घर के तौर-तरीकों, आदतें, आचरण तथा रिवाज के बारे में जरूर बताएं।

पसंद व नापसंद को लेकर बात करें

qualities-of-an-ideal-life-partner

डेली रूटीन से निपटने के लिए पार्टनर्स को एक-दूसरे के निजी हितों को प्राथमिकता देनी चाहिए। इसमें उनके (Marriage Tips in Hindi) खाने के विकल्प या घर के काम करने की उनकी इच्छा शामिल हो सकती है।

पुरुषों के लिए इस उम्र में पिता बनना है सबसे सही, जानें फर्टिलिटी से जुड़े फैक्ट्स

Add Comment

   
    >