15 साल के कालू टूरिस्ट कभी नहीं देखी स्कूल, फर्राटेदार बोलते हैं 8 विदेशी भाषाएं

आपने कई बार सुना होगा कि मन में लगन और आपके अंदर जुनून हो तो डिग्री और शिक्षा से नहीं आप मेहनत से कुछ भी हासिल कर सकते हैं। इस बात के जीते-जागते उदाहरण हैं मध्यप्रदेश के ग्वालियर में रहने वाले 15 साल के कालू टूरिस्ट जिनका हुनर देख हर कोई अवाक रह जाता है।

कालू टूरिस्ट आज हिंदी के साथ इंग्लिश, फ्रेंच, स्पेनिश समेत कई अन्य विदेशी भाषाएं बोलना जानते हैं।

8 विदेशी भाषाओं में है पकड़

कालू टूरिस्ट आज ग्वालियर किले में बाहर से आए विदेशी मेहमानों, पर्यटकों को किला घुमाते हैं। साथ ही गाइड करने के साथ-साथ उनकी भाषाएं भी बोलते हैं। कालू आज कुल मिलाकर 8 विदेशी भाषाओं में अपनी पकड़ बना चुके हैं।

कालू के निजी जीवन की बात करें तो उनकी मां सड़क के किनारे सामान बेच कर अपना गुजारा करती थी। वहीं आर्थिक तंगी की वजह से वह कभी स्कूल नहीं जा पाए।

एक यात्री ने किया कालू को वायरल

कालू टूरिस्ट आज हर विदेशी पर्यटक की गाइड के तौर पर पहली पसंद होते हैं। दरअसल एक बार एक भारतीय यात्री ने कालू टूरिस्ट की फोन में वीडियो रिकॉर्ड करके फेसबुक समेत कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर की जिसके बाद वीडियो इतनी वायरल हुई कि लोग दंग रह गए।

भाषाओं की बारीकियां समझने का बचपन में चढ़ गया चस्का

भाषा में पकड़ होने के पीछे कालू बताते हैं कि वह बचपन में किले में अपने दोस्तों के साथ खेलने जाया करते थे। वहां वह देखते थे कि विदेश से आए मेहमान को एक टूरिस्ट गाइड कर रहा है। साथ ही उन्होंने विदेशी टूरिस्ट को ध्यान से सुनना शुरू कर दिया। कालू ने इसके बाद विदेशी मेहमानों की बातें सुनकर उन्हें पकड़ना शुरू कर दिया।

इसके साथ ही वह विदेशी मेहमानों द्वारा बोले जाने वाले शब्दों को ध्यान से सुन कर खुद बोलने लगे। धीरे-धीरे कालू उनकी भाषाओं में पकड़ बनाने लगे, पूरा दिन के किले में रहकर अलग-अलग विदेशी मेहमानों से भाषा सुनकर खुद बोलने का प्रयास करते थे।

आज कालू पूरा दिन किले में रह करके विदेशी मेहमानों को किला घुमाते हैं। इसके साथ ही अपने हुनर से सभी के दिलों पर राज करते हैं।

Add Comment

   
    >