IPS का बेटा बना IAS, पहले प्रयास में प्री परीक्षा तक भी नही पहुँच पाए थे

आज हम आपको कहानी बताएगे मध्य प्रदेश  के ग्वालियर (Gwalior) की रहने वाते अर्थ जैन (Arth Jain) की। अर्थ जैन ने हाल ही में जारी यूपीएससी नतीजों में ऑल इंडिया 16वीं रैंक (AIR 16) हासिल कर आईएएस इस पद को पाया है। उनके पिता मुकेश जैन आईपीएस (Mukesh Jain IPS) अफसर है और ट्रांसपोर्ट कमिश्नर के द्वार पर कार्यरत हैं। वहीं उनके चाचा पवन भी आईपीएस अफसर है।

पहले प्रयास में हुए थे असफल

अर्थ जैन की बात करें तो वह अपने पहले प्रयास में प्री परीक्षा (Pre Exam) में असफल हो गए थे। लेकिन उसके बाद अर्थ के पिताजी ने उन्हें मोटिवेट किया को समझाया की रेस लंबी है और सफलता पाने में समय लगेगा। उसके बाद अर्थ ने दोबारा यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) देने का फैसला लिया और सफलता हासिल की है। अर्थ जैन कहते हैं कि वे यूपीएससी के लिए हर रोज 10 से 12 घंटे पढ़ाई किया करते थे। वे कहते हैं कि किसी भी बात को कल पर टाल देना गलत होता है और आज को आज की तरह जी कर और उस दिन मेहनत करना ही सफलता की राह को आसान बनाता है।

ias arth jain

4 साल की मेहनत ले आई रंग

अर्थ जैन साल 2017 से तैयारी (Preparation) कर रहे है। 2019 में उन्होंने अपना पहला प्रयास (1st Attempt)  दिया था। अर्थ कहते है कि उनकी 4 साल की मेहनत रंग लाई है। शिक्षा की बात करें जो अर्थ ने इंजीनियरिंग (Engineering) की है और नौकरी ना करके आईएस बनने पर उन्होंने फोकस किया। अर्थ ने यूपीएससी को अपनी पहली प्रायरिटी रखा। वह अब अपनी कामयाबी के पीछे अपने माता-पिता को श्रेय देते हैं।

एमपी कैडर (MP Cadre)  चाहते है अर्थ

अर्थ जैन पोस्टिंग के तौर पर मध्यप्रदेश का कैडर चाहते है। वह कहते हैं कि वह मध्यप्रदेश में पैदा हुए,यही पले बढ़े और यहीं पर समाज के लिए कुछ काम करना चाहते हैं। वह कहते हैं कि उन्हें खुशी है कि उनके मां-बाप सहयोग और उनकी मेहनत से उन्होंने इस मुकाम को पाया है। वह भी आईएएस बन कर समाज के लिए काम करना चाहते हैं।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि