ताऊ ने निकाला ऑक्सीजन की कमी का अनूठा जुगाड़, पीपल के पेड़ पर बनाया देशी प्लांट

कोरोना संक्रमण के दौर से पुरा देश गुजर रहा है ।ऐसे में ऑक्सीजन संकट गहराता जा रहा है ।इसी दौरान मध्यप्रदेश के इंदौर में एक 68 साल के बुजुर्ग ने ऑक्सीजन के लिए पीपल के पेड़ पर अपना डेरा-डंटा डाल दिया है ।रंगवासा गांव के बुजुर्ग राजेन्द्र पाटीदार का कहना है कि कि पीपल का पेड़ 24 घंटे ऑक्सीजन देता है।इसी को ले वो कुर्सी लेकर सुबह से शाम तक पीपल के पेड़ पर दिखाई पडते हैं ।इस उम्र में भी उन्हे पेड़ पर चढाई करने का महारत हासिल हैं ।

राजेंद्र पाटीदार पेशे से किसान हैं और घर के आसपास ही दो से तीन पीपल के पेड़ हैं ।पेड़ पर ही कुर्सी लगाकर वो शुद्ध ऑक्सीजन के बीच तमाम तरह के योग करते हैं ।कपाल भाती, प्राणायाम से लेकर सबकुछ ।राजेन्द्र के इस कारनामें को देखकर गांव वाले बेहद खुश हैं ।पहलें इस को करते देख परिवार को डर लगता था ।लेकिन अब गांव के अन्य लोग भी प्रेरित हो रहे हैं ।इस काम में राजेन्द्र पाटीदार का पोता कनिष्क भी मदद करता है ।राजेन्द्र के इस काम से इलाके में पीपल के पेड़ की चर्चा तेज हो गई है ।

पीपल के पेड़ औषधि से कम नहीं

सांस से संबंधित लोगों के लिए यह हवा फायदेमंद है ।पीपल का दातुन भी इस्तेमाल किया जाता है। दाद, खुजली अदि मे इसके पते के पानी का काढा बनाकर पिया जाता हैं ।सर्दी जुकाम इत्यादि में भी लाभदायक होता है पी लिया होने पर गांव में लोग इसके पतों का शरबत बना कर पीते हैं ।

एड़ि‍यों के फटने की समस्या में भी पीपल आपकी काफी मदद कर सकता है. फटी हुई एड़ियों पर पीपल के पत्‍तों का दूध निकालकर लगाने से कुछ ही दिनों फटी एड़ियां ठीक हो जाती हैं और तालु नरम पड़ जाते हैं.ये सभी इसके औषधीय फायदे हैं ।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि