सड़क हादसे में पैर गंवाया, एक पैर से डांस कर दिलों पर छाई सुभरीत कौर, बनी पहली वन लेग डांसर

हर किसी की जीवन के किसी ना किसी मोड़ पर चुनौतियों से सामना होता है, बिना चुनौती के जीवन नीरस हो जाता है। चुनौतियां कई तरह की होती है पर इंसान दो तरह के ही होते हैं।

एक वो जो हर चुनौती का डटकर सामना करते हैं, दूसरे वो जो कदम पीछे हटा लेते हैं। आज हम जिसकी कहानी आपको बताने जा रहे हैं उन्होंने हर चुनौती से आंख में आंख डालकर उसका सामना किया।

हम बात कर रहे हैं सुभरीत कौर की जो आज एक पैर से डांस कर हताश बैठे हर इंसान के लिए एक उम्मीद की किरण है। सड़क हादसे में एक पैर गंवा देने वाली सुभरीत ने अपनी इस कमजोरी को हथियार बनाया।

सड़क दुर्घटना ने बदल दी जिंदगी

सुभरीत की हंसती-खेलती दुनिया में साल 2009 में भूचाल आया जब वह एक सड़क दुर्घटना का शिकार हुई और अपना एक पैर गंवाना पड़ा। कॉलेज जाने के दौरान सुभरीत की बाइक रास्ते में फिसल गई जिसके बाद हुए पैर में इन्फेक्शन की वजह से उनका पैर हटाना पड़ा।

एक पैर से डांस कर दिखाया कमाल

सुभरीत कौर  को बचपन से डांस का काफी शौक था लेकिन अब एक पैर के कारण उसका डांस करना नामुमकिन हो गया लेकिन सुभरीत ने हार नहीं मानी और अस्पताल से घर आने के बाद वह एक पैर से डांस करने की कोशिश करने लगी।

डांस रिएलिटी शो से मिला ऑफर

घर पर एक पैर से डांस का अभ्यास करते-करते सुभरीत को खुद पर विश्वास बढ़ गया और उसने चंडीगढ़ की एक डांस एकेडमी में डांस सीखने के लिए एडमिशन लिया। सुभरीत ने डांस सीखने के दौरान झलक दिखला जा और एशिया गॉट टैलेंट जैसे कई डांस रिएलिटी शो में भी पहुंची।

दुनिया की पहली वन लेग डांसर

रिएलिटी शो के जरिए टीवी पर आने के बाद सुभरीत दुनिया की नजरों में आई और लोग उसकी इस हिम्मत की मिसाल देने लगे और इस तरह सुभरीत दुनिया की पहली ‘वन लेग डांसर’ बनी। सुभरीत आजकल सोशल मीडिया पर भी छाई रहती है वह लोगों को अपना डांस और जिंदगी जीने के लिए सकारात्मक वीडियो बनाती है।

Add Comment

   
    >