काम करने के अंदाज से चर्चा में रहती है IPS नवजोत, लुक्स के आगे पानी भरती हैं बॉलीवुड की एक्ट्रेस

यूपीएससी में हर साल सफल होने वाले प्रतिभागी कई वजहों से हर किसी को चौंका देते हैं। कुछ अपनी संघर्ष की कहानियों से तो कुछ ब्यूटी विद ब्रेन होकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं।

हम बात कर रहे हैं उन प्रतिभागियों की जिनके पास फिल्मों या मॉडलिंग में करियर बनाने के कई मौके होते हैं लेकिन इसके बजाय वो सिविल सेवाओं में अपनी किस्मत आजमाते हैं।

आज हम बात कर रहे हैं डॉ. नवजोत सिमी की जो बिहार कैडर की 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। पंजाब की रहने वाली सिमी का जन्म पंजाब के गुरदासपुर में 21 दिसम्बर 1987 को हुआ। सिमी आईपीएस बनने के बाद अपनी कार्यशैली और सोशल मीडिया पर अपने लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है।

दूसरे प्रयास में बनी आईपीएस

सिमी कॉलेज के दिनों से ही पढ़ाई में होनहार रही हैं। उन्होंने 2016 में ही पंजाब सिविल सर्विसेज की परीक्षा में सफलता हासिल कर ली लेकिन लक्ष्य हमेशा से ही आईपीएस बनने का था ऐसे में सिमी ने 2017 में दूसरी कोशिश में 735वीं रैंक के साथ यूपीएससी में सफलता पाई।

सिमी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पंजाब के पाखोवाल के पंजाब मॉडल पब्लिक स्कूल से पूरी की, इसके बाद जुलाई 2010 में उन्होंने बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज, अस्पताल और अनुसंधान संस्थान, लुधियाना से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी की डिग्री हासिल की। यूपीएससी की तैयारी के लिए सिमी ने दिल्ली में कोचिंग की भी मदद ली।

ट्रेनिंग के दौरान आईएएस से हुआ प्यार

सिमी नवजोत यूपीएससी में कामयाबी के बाद अपनी शादी को लेकर भी काफी चर्चा में रही थी। सिमी ने आईएएस तुषार सिंगला से ट्रेनिंग के दौरान हुए अपने प्यार को 2020 के वैलेंटाइन के दिन लव मैरिज में बदला। बता दें कि तुषार सिंगला पश्चिम बंगाल कैडर के 2015 बैच के आईएएस हैं।

दोनों ने काम की व्यस्तता के चलते कार्यालय में ही शादी रचा ली। शादी के लिए सिमी बिहार से तुषार के ऑफिस कोलकात्ता पहुंच गई थी जहां सादगी भरे अंदाज में दोनों ने शादी रचाई।

Add Comment

   
    >