इंटरनेशनल मास्टर एथलीट मान कौर की कहानी जो आखिरी सांस तक जिंदगी की दौड़ भागी, पीएम मोदी थे मुरीद

दुनियाभर में देश का झंडा बुलंद करने वाली इंटरनेशनल मास्टर एथलीट मान कौर का बीते शनिवार को 105 साल की उम्र में निधन हो गया। मान कौर ने मोहाली के डेराबस्सी स्थित शुद्धि आयुर्वेद अस्पताल में आखिरी सांस ली।

बता दें कि मान कौर काफी समय से गॉल ब्लैडर कैंसर से पीड़ित थी। मान कौर तब चर्चा में आई जब उन्होंने 102 साल की उम्र में न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में 100 मीटर स्प्रिंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रह चुके हैं फिटनेस के मुरीद

मान कौर की एथलीट उपलब्ध्यिों को सम्मानित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 2019 में उन्हें नारी शक्ति पुरस्कार से नवाजा था। वहीं मोदी सरकार के फिट इंडिया मुवमेंट के उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी भी मुलाकात के दौरान उनकी फिटनेस देखकर उनके मुरीद हो गए।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

ऑकलैंड में 192 मीटर की ऊंचे स्काई टॉवर पर ‘स्काई वॉक’ कर मान कौर ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था जिसमें उनके बेटे गुरदेव सिंह ने उनका साथ दिया। मान कौर उम्र के इस पड़ाव में अपने हौंसले और जुनून के चलते कितने ही लोगों की प्रेरणास्त्रोत थी।

मान कौर जीवन और उपलब्धियों की भरमार

मास्टर एथलीट मान कौर ने अपने जीवन में कई उपलब्धियों अपने नाम की जहां वो 2019 में पोलैंड में वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चार गोल्ड जीती। इससे पहले 2018 स्पेन में मास्टर्स मुकाबलों में दो गोल्ड हासिल किए। वहीं 2017 में भारत में हुई वर्ल्‍ड मास्टर गेम्स में 100 मीटर रेस व जेवलिन थ्रो में रिकॉर्ड बनाया।

2016 में उन्होंने 100 साल उम्र वर्ग में अमेरिका मास्टर गेम्स में 4 गोल्ड मेडल अपने नाम किए। अमेरिका में खेलते हुए मान कौर वर्ल्‍ड मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 व 200 मीटर दौड़ मुकाबले में दो गोल्ड जीतकर एथलीट ऑफ द ईयर बनी।

टोक्यो ओलंपिक में जाने का था मन

विश्व की 10 प्रसिद्ध सिख प्रभावशाली महिलाओं में शामिल मान कौर दुनिया के 25 देशों में अपना जलवा दिखा चुकी है। वहीं अभी चल रहे टोक्यो ओलंपिक में भी उनका जाने का मन था लेकिन स्वास्थ्य ने साथ नहीं दिया।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि