हिमाचल के दर्दनाक हादसे में राजस्थान के 4 लोगों की मौत, CM ने की 2 लाख सहायता राशि की घोषणा

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के बटसेरी इलाके में रविवार को प्रकृति ने अपना रौद्र रूप दिखाया जिसमें 9 लोगों की जिंदगी लील हो गई। घटना के मुताबिक इलाके में पहाड़ दरकने से भयावह हादसा हुआ जिसकी चपेट में वहां से गुजरने वाले कई पर्यटक वाहन आ गए।

दुर्घटना में पर्यटकों से भरे एक टैंपो ट्रैवलर पर एक बड़ा पत्थर गिरा जिसमें सवार 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में जयपुर की एक महिला डॉक्टर सहित सीकर के तीन लोग शामिल हैं।

सीकर के मां, बेटा और बेटी अब कभी नहीं लौटेंगे!

पहाड़ से चट्टाने खिसकने से सीकर के बियानी परिवार के अनुराग बियानी, उनकी मां माया बियानी सहित बहन रिचा बियानी की मौत हो गई। अनुराग मुंबई में एक निजी कंपनी में काम करता था और लॉकडाउन के बाद एक महीने पहले सीकर आया हुआ था।

सीकर में बजाज रोड़ पर माहेश्वरी धर्मशाला के पास 31 वर्षीय अनुराग के पिता नंदकिशोर बियानी मुंबई ही रहते हैं। वहीं सीकर में अनुराग के चाचा और उनका परिवार रहता है। इसके अलावा अनुराग की एक बड़ी बहन मुंबई में रहती है। तीनों की ही फिलहाल शादी नहीं हुई है।

परिवार के मुताबिक अनुराग ने मां और बहन के साथ 2 दिन पहले दिल्ली जाने का प्लान बनाया वहां से वह एक टूर कंपनी के साथ बुकिंग करवाकर हिमाचल पहुंच गए।

जयपुर की बेटी दीपा भी हुई भूस्खलन की शिकार

हिमाचल प्रदेश में हुए दर्दनाक हादसे में जयपुर की बेटी दीपा की भी मौत हुई है। जयपुर में गुर्जर की थड़ी इलाके के शांति नगर में रहने वाली दीपा आयुर्वेदिक चिकित्सक थी और अपनी मां के साथ रहती थी।

वहीं दीपा की मां अपनी छोटी बेटी के पास फिलहाल बंगलुरु गई हुए है और बड़ा भाई महेश महाराष्ट्र में इंजीनियर है। दीपा के पिता रामभरोसी शर्मा करौली में ही रहते हैं।

बता दें कि दीपा कौन बनेगी करोड़पति कार्यक्रम में भी शामिल हो चुकी है जहां उन्होंने 6.40 लाख रुपए भी जीते, इसके अलावा वह ट्विटर पर भी सक्रिय रहती थी और सामाजिक मुद्दे उठाने के साथ लोगों की मदद करती थी।

सरकार परिजनों के साथ खड़ी है : मुख्यमंत्री गहलोत

मुख्यमंत्री गहलोत ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुए हादसे पर सभी मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा है कि, “इस हादसे में दिवंगत हुई डॉ. दीपा शर्मा जरूरतमंदों की मदद के लिए कई बार मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क कर उनकी सहायता करवाती थी। वो सक्रिय रहकर समाजसेवा का कार्य कर रही थी”।

आगे सीएम ने कहा कि, “हादसे में जान गंवाने वाले सीकर के बियानी परिवार के सदस्य श्री अनुराग, श्रीमती माया, सुश्री रिचा को भी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपए प्रत्येक हेतु सहायता राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से दी जाएगी। प्रदेश सरकार इस मुश्किल घड़ी में परिजनों के साथ खड़ी है”।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि