राजस्थान पुलिस विभाग में 75 IPS अधिकारियों के हुए तबादले, यहां देखें अब किसे क्या पद मिला?

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस विभाग में पुलिस अधिकारियों का बड़ा फेरबदल किया गया है। राजस्थान सरकार ने सोमवार की रात 75 IPS अधिकारियों के तबादले किए (75 IPS Officers Transferers in Rajasthan) हैं।

75 IPS Officers Transferers in Rajasthan

कार्मिक विभाग द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार, जोधपुर और उदयपुर के आईजी रैंज के अधिकारी, 19 जिलों  के पुलिस अधीक्षक (SP ) और जयपुर कमिश्नेरेट (75 IPS Officers Transferers in Rajasthan) के 2 पुलिस उपायुक्त (DCP) अधिकारियों  का ट्रांसफर किया गया है।

75 IPS Officers Transferers in Rajasthan

अतिरिक्त महानिदेशक – ADG (क्राइम) रविप्रकाश मेहरड़ा को नया पद महानिदेशक पुलिस सिविल राइट्स और साईबर क्राइम पद सौंपा गया है। वहीं, अतिरिक्त  महानिदेशक (पुलिस आर्म्ड बटालियन तथा राज्य आपदा राहत बल) को महानिदेशक पुलिस, प्रशिक्षण पद सौंपा गया है।

Rajasthan news

अतिरिक्त महानिदेशक प्रशाखा माथुर, सुष्मित विश्वास, दिनेश एमएन, संजीव कुमार और विशाल बंसल के भी पद बदले गए हैं।

75 IPS Officers Transferers in Rajasthan

हनुमानगढ़, बीकानेर, सीकर, जोधपुर ग्राम, बाड़मेर, सवाई माधोपुर, जयपुर ग्राम, गंगानगर, डूंगरपुर, भिवाड़ी, अलवर प्रतापगढ़, धौलपुर, राजसमंद, जालौर, बांसवाड़ा, चूरू और टौंक के पुलिस अधीक्षक (SP) बदले गए हैं। इसी के साथ जयपुर नॉर्थ तथा ईस्ट के पुलिस उपायुक्त (DCP) भी बदले गए हैं।

बाड़मेर की बेटी हुई वायरल, रेतीली जमीन पर हर बॉल में उड़ाए चौके-छक्के!

 

Add Comment

   
    >