रेगिस्तान का चलता फिरता होटल जिसमें है किचन, बेडरूम और बाथरूम, देख के हो जाओगे आश्चर्यचकित

दर्द है तो दवा भी है, समस्या का कारण भी है। कुछ अलग हटकर सोचा बंदे ने, आज की समस्या का निवारण भी है।

दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी चलती फिरती होटल से रूबरू करवा रहा हूं। जिसमें महीने भर तक ट्रेवलिंग पर रहने वाले दो व्यक्तियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। हर वक्त उनके लिए होटल तथा उसमें उपलब्ध होने वाली सभी सामग्रियों की व्यवस्था हो।

यह क्या चीज है। : गाड़ी के मालिक ने बताया कि यह एक चलता फिरता होटल, रेस्टोरेंट, घर, सब कुछ है। जब व्यक्ति अपने व्यापारिक कार्य के कारण या घूमने के कारण कहीं बाहर जाता है, तो रहने के लिए, खाने पीने के लिए, किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए इस गाड़ी का इजाद किया गया है। दो व्यक्ति अपनी इच्छा के अनुसार कहीं पर भी भ्रमण करते हैं, तो इस गाड़ी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अंदर रसोई,पूरे सामान सहित, नहाने का पूरा प्रबंध,। पानी सहित, तथा बेडरूम, रेस्टोरेंट्स, पूरा प्रबंध इस गाड़ी के अंदर है।

सबसे पहले आपके दिमाग में कैसे आया : गाड़ी के मालिक ने खुशबू से बात करते हुए बताया कि इसमें मेरा कोई दिमाग नहीं है। यह मेरे पापा का दिमाग है। उन्होंने बाहर से कोई ट्रेंड आया हुआ था तो उनसे सीख ले कर यह काम किया है। लोग बाग बाहर घूमने के लिए जाते हैं। तो रहने की बहुत बड़ी प्रॉब्लम होती है। होटल बहुत महंगे हो चुके हैं, इसलिए ऐसी गाड़ी बनाई है।

गाड़ी के अलावा कुल खर्च। : गाड़ी के अलावा इसका एक्स्ट्रा खर्च पांच लाख रु है। मीडियम साइज की सभी गाड़ियां इस ट्रॉली को खींचने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है। इस गाड़ी के अंदर ए सी, हीटर, इंटरटेनमेंट के पूरे साधन भी उपलब्ध है। नहाने के लिए शॉवर लगा हुआ है, जो आप अंदर भी नहा सकते हो, और बाहर भी। इस गाड़ी में एक उच्च कोटि के होटल जैसा एहसास होता है। उन्होंने बताया कि पोर्टेबल टॉयलेट्स भी हम बना सकते हैं,। उसका एक्स्ट्रा चार्ज होगा। कौन-कौन सी गाड़ी इसके लिए उपयुक्त हैं का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि इसमें सात सौ किलो एक्स्ट्रा बजन है। जो मीडियम साइज की किसी भी गाड़ी के लिए उपयुक्त है।

अन्य। : उन्होंने बताया कि यदि 10_ 12 दिन के लिए आपको कहीं जाना हो तो इसमें दो सौ लीटर का पानी का टैंक है, जो दो बंदो के लिए बिल्कुल उपयुक्त है, सोने की अच्छी सुविधा है। एक अन्य गाड़ी जिसकी कीमत साढ़े चार लाख बताई है, उसके अंदर दो घोड़े खड़े होने के लिए बहुत सुंदर जगह, चारा डालने की जगह, उनके पानी पीने की जगह, दो व्यक्ति बैठकर चाय पानी पिए ऐसी बहुत सुंदर जगह की व्यवस्था की हुई है। यह गाड़ी घोड़ों के लिए इधर उधर लाने ले जाने के लिए बनाई हुई है, जो बहुत ही अच्छी है।

” जय झलको ____जय राजस्थान।”

अपने विचार : जन जीवन खुशहाल बने, काम करो कुछ ऐसा। गाड़ी देखी घोड़ा देखा, देखा भीम सा भैंसा।

विद्याधर तेतरवाल, मोतीसर।

Add Comment

   
    >