अलवर: दूसरों को देखकर हॉकी सीखा, नौकरी कर परिवार चलाया- आज है राजस्थान की टॉप हॉकी खिलाड़ी

Alwar: अलवर की बेटी राखी जाटव (Rakhi Jatav) आज महिलाओं के लिए प्रेरणा के रूप में उभरी है। खिलाड़ी राखी ने राजस्थान की हॉकी टीम  (Rajasthan Hockey Team) में जगह बना न केवल जिले का बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। वह जिले के खुदनपुरी (Khudanpuri) इलाके की रहने वाली हैं।

Alwar Rakhi Jatav

राखी 15 से 26 फरवरी तक आंध्र प्रदेश में आयोजित होने वाले सीनियर नेशनल महिला हॉकी चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। राखी जाटव की कामयाबी के पीछे का संघर्ष भी बेहद प्रेरक है। राखी 6 बार नेशनल टीम में खेल चुकी हैं। अभी हाल ही में उदयपुर (Udaipur) में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप महिला हॉकी के फाइनल मे राखी ने उम्दा खेला, जिसके उनका चयन राजस्थान टीम के लिए हुआ।

राखी का जन्म एक बहुत ही निर्धन परिवार में हुआ था। कोरोना काल में उनके ऊपर विपत्ति की गाज उस दौरान गिर पड़ी जब उनके पिता का देहांत हो गया। उनके परिवार में चार बहन तथा एक भाई हैं। राखी सबसे छोटी है, पिता के देहांत के बाद वह एक प्राइवेट स्कूल में बतौर हॉकी ट्रेनर के रूप में स्टूडेंट्स को प्रशिक्षित करने का काम करने लगी। घर की जिम्मेदारियों को निर्वहन करते हुए उन्होंने खुद की प्रैक्टिस भी जारी रखी। राखी बताती हैं कि उन्होंने लोगों को हॉकी खेलते हुए देखा और उन्हें ऑब्जर्व कर यह खेल सीखा। (Success Story)

राखी के पास एक हॉकी खरीदने तक क पैसे नहीं थे। (Alwar Hockey Player Rakhi) ऐसे में उन्होंने खुदनपूरी राजकीय स्कूल के पीटीआई विजेंद्र सिंह नरूका की मदद ली, जिन्होंने राखी को हॉकी दिलाई। इस तरह वह अनवरत आगे बढ़ती गईं और इस तरह उनका संघर्ष सफल रहा। राखी आगामी खिलाड़ियों के लिए आज एक दृष्टांत बनकर उभरी हैं।

सब जगहों से हताश शख्स ने खेती में हाथ आजमाया, अब विदेशी कंपनियों के लिए करता है आलू की बुवाई

Add Comment

   
    >