अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत राजस्थान के ये रेलवे स्टेशन होंगे हाई-टेक

Rajasthan: रेलवे स्टेशनों के विकास तथा सुविधा विस्तार के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Yojana) की शुरुआत की गई है। योजना के अंतर्गत शुरू में 1275 स्टेशनों को चिन्हित किया गया है। इसमें मध्य प्रदेश रेलवे के 52 स्टेशन शामिल है। वहीं कोटा रेलव मंडल के 19 रेलवे स्टेशनों में बूंदी भी शामिल है। रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से लैस करने की योजना चल रही है। इसके अंतर्गत सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर, स्वच्छता, फ्री वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों की वस्तुएं, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए नामित जगहें बनाने का मास्टर प्लान रेडी किया जा रहा है।

Khatipura Railway Satation

योजना के अंतर्गत भवन में सुधार शहर के दोनों किनारों के साथ स्टेशन को एक ज्वाइंट करने, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं, स्थाई तथा पर्यावरण के अनुकूल समाधान, गिट्टी रहित पटरियों का प्रावधान आवश्यकता के मुताबिक, रुफ प्लाजा बनाया जाएगा। (Amrit Bharat Station Yojana)

अजमेर का यह स्टेशन भी शामिल..

वहीं, अजमेर मंडल के रानी स्टेशन (Rani Station in Ajmer) पर यात्रियों की सुविधाओं को विस्तार करने का विचार किया जा रहा है। तकरीबन 1 करोड़ रुपए प्लेटफॉर्म सुधार तथा यात्रियों की सुविधा के लिए खर्च किए जाएंगे। सासंद पीपी चौधरी (MP PP Chaudhary) सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की मांग और यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए रेल प्रशासन ने यह फैसला किया है।

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, सुविधाओं के विस्तार हेतु 1 करोड़ 70 हजार रुपए की लागत से स्टेशन की सुविधा के विस्तार के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है।  इसके अंतर्गत जल्द ही यह कार्य किया जाएगा। रानी स्टेशन में दो लिफ्ट लगाने के काम को मंजूरी दे दी गई है। आपको बता दें, रानी स्टेशन को भी अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है। वहीं रानी स्टेशन के अलावा अजमेर मंडल के 18 स्टेशनों को चिन्हित किया गया है। इनमें आबू रोड, अजमेर, ब्यावर, भीलवाड़ा, बिजयनगर, डूंगरपुर, फालाना, जवाई बांध, कपासन, मारवाड़ जंक्शन, मावली जंक्शन, पिंडवाड़ा, राणा प्रतापनगर, सोजत रोड, सोमेसर, फतेहनगर तथा उदयपुर शहर शामिल हैं।

अलवर: दूसरों को देखकर हॉकी सीखा, नौकरी कर परिवार चलाया- आज है राजस्थान की टॉप हॉकी

Add Comment

   
    >