बाड़मेर की बेटी हुई वायरल, रेतीली जमीन पर हर बॉल में उड़ाए चौके-छक्के!

Viral Video: एक कहावत है कि टैलेंट हर किसी में होता है, बस जरूरत है तो उसे तराशने की। राजस्थान (Rajasthan) में एक 15 साल की लड़की अपने टैलेंट की वजह से ही इन दिनों खूब सुर्खियां बटौर रही है। बाड़मेर (Barmer) की रहने वाली मूमल (Mumal Viral Video) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वह रेतीली जमीन पर क्रिकेट खेल रही है। खास बात यह है कि राजस्थानी बेटी हर बॉल पर चौके-छक्के लगा रही है। बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने यह वीडियो साझा किया है। इसके बाद बाड़मेर सांसद तथा केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी (MP Kailash Chaudhary) ने भी अपने ट्वीटर हैंडल से इसे ट्वीट किया है। वहीं, दिल्ली महिला आयोग (DWC) स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) तथा जोधपुर सांसद पीपी चौधरी (MP PP Chaudhary) ने भी बिटिया का यह वीडियो वायरल किया है।


सोशल मीडिया पर मूमल मेहर (Mumal Mehar Viral Video) का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, उसके वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वहीं, यूजर्स मूमल को प्रोत्साहन दे रहे हैं कि वह इसी तरह आगे बढ़ती रहे। वायरल लड़की मूमल बाड़मेर के शिव उपखंड क्षेत्र के कानासर गांव (Kanasar Village) की रहने वाली है। वीडियो में मूमल हर बॉल पर ऐसे चौतरफा शॉट्स लगाती दिखी कि लोग उसे 360 डिग्री के नाम से बुला रहे हैं।

मूमल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 8वीं क्लास में पढ़ती है। वह क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) की फैन है और रोज 3 से 4 घंटे सूर्य  की बैटिंग देखती है। जानकारी के मुताबिक, मूमल की पारिवारिक स्थिति भी ठीक नहीं है, ऐसे में लोग मूमल के हुनर को ऊंचाइयों तक पहुंचाने की बात कह रहे हैं तथा उसका यह वीडियो जमकर शेयर कर रहे हैं ताकि उसके हुनर को परवाज मिल सके।

अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत राजस्थान के ये रेलवे स्टेशन होंगे हाई-टेक

Add Comment

   
    >