श्रीनगर में भरतपुर का लाल शहीद, ऊंची पहाड़ियों पर आतंकियों की पेट्रोलिंग के दौरान सांस रुकने से मौत

राजस्थान के भरतपुर जिले में चिकसाना थाना इलाके के गांव हथैनी से एक बुरी खबर आई है जहां आर्मी जवान राकेश सिंह श्रीनगर में आतंकियों की पेट्रोलिंग करने के दौरान शहीद हो गए।

बताया जा रहा है कि जवान की मौत सांस लेने में तकलीफ के चलते मौत हुई। राकेश सिंह 9 RR बटालियन में तैनात थे। बटालियन के सूबेदार ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि राकेश सिंह श्रीनगर के पुलवामा में आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन का हिस्सा थे। वह ऑपरेशन के दौरान ऊंची पहाड़ियों पर पेट्रोलिंग कर रहे थे जहां ऑक्सीजन का स्तर बहुत कम था।

पेट्रोलिंग के दौरान ही राकेश अचानक सांस लेने में तकलीफ महसूस करने लगे जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राकेश सिंह को शहीद का दर्जा दिया गया है।

बता दें कि 37 वर्षीय जवान राकेश सिंह के दो बेटे हैं जिनकी उम्र 14 और 16 साल हैं। राकेश 1999 में सेना में भर्ती हुए थे। राकेश की पत्नी का नाम सूरज मुखी है। ताजा जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को उनका पार्थिव शव पैतृक गांव हथैनी पहुंचेगा जहां उन्हें सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि