भरतपुर के बर्खास्त थानेदार की बेटी की शादी की वायरल न्यूज़, दिए करोड़ों रुपयों का दहेज

भरतपुर : राजस्थान के एक बर्खास्त थानेदार की बेटी की शादी आजकल काफी चर्चाओं में है। शादी के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं शादी में कोरोना गाइडलाइन की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई। दो साल पहले जिले के कामां क्षेत्र की धिलावटी चौकी से बर्खास्त हुए एक थानेदार ने अपनी बेटी की शादी में 1 करोड़ 16 लाख 101 रुपए का दहेज दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

शादी समारोह के दौरान सैकड़ों की संख्या में मौजूद बारात के सामने थानेदार ने दहेज देने की घोषणा की। इस शादी समारोह में करीब 800 की संख्या में बाराती पहुंचे थे। इस शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई।

क्यों हुआ था थानेदार बर्खास्त?

जानकारी के मुताबिक साल 2019 में अर्जुन सिंह कामां थाना धिलावटी चौकी में थानेदार थे। 12 नवंबर को उन्होंने 2 लाख रुपए की रिश्वत नहीं देने पर अर्जुन सिंह ने फिरोजाबाद निवासी अनिल शर्मा के साथ काफी मारपीट की थी। इस मामले में शिकायत करने के बाद थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया।

ये तो हम जानते ही है कि कानूनन दहेज लेना और देना अपराध है। वही, कोरोना गाइडलाइन के अनुसार शादी में 100 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते है, लेकिन थानेदार ने इन सभी नियमों को तोड़ते हुए अपनी बेटी की शादी की।

Add Comment

   
    >