अनोखी शादी! दूल्हा अपनी दुल्हनिया को लेने बैलगाड़ी पर बारात लेके निकला,घुंघरू की आवाज पर धमाल

भीलवाड़ा । रोजाना कुछ अजीब, कुछ अनोखा जरूर घटता है, लेकिन अजीब घटना के पीछे आखिर सच क्या है यह जानना भी काफी जरूरी है एक ऐसी ही घटना राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) जिले से सामने आई है जहां एक बेहद अजीब शादी देखने को मिली। जहां दूल्हा अपनी दुल्हन को लेने के लिए बैलगाड़ी पर पहुंचा है।

खास बात यह है कि यह पूरी बारात बैलगाड़ी पर बैठकर दुल्हन के घर पहुंची है। बैलगाड़ी पर सवार इस बारात को देखकर रास्ते में पड़ने वाले गांव के लोगों की नजर इस अजीबोगरीब बरात से हटी नहीं और कुछ लोगों ने इन लम्हों को अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

आपको बता दें दूल्हे का नाम प्रभु कुमावत है, जिसकी शादी गोपाल कुमावत की बेटी मैना से तय हुई थी। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर बताया जा रहा है कि देश में लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी और प्रदूषण में हो रहे इजाफे को देखते हुए दूल्हे ने बैलगाड़ी पर बरात निकालकर लोगों को प्रदूषण रोकने का संदेश देने की कोशिश की है।

वही बैलगाड़ी पर बारात को देखकर बुजुर्गों की पुरानी यादें ताजा हो गई है क्योंकि पहले के जमाने में अक्सर बैलगाड़ी पर ही बारात जाया करती थी।

आपको बता दें दूल्हा प्रभु कुमावत ने जब अपनी बारात बैलगाड़ी पर ले जाने की बात अपने पिता को बताई तो उन्होंने भी उसका समर्थन किया और फिर 22 बैलों की 11 बैल गाड़ियों को तैयार किया गया। फिर क्या था शादी वाले दिन बैलगाड़ी पर सवार दूल्हे के साथ बैलों के पैरों में बजे घुंघरू की आवाज पर नाचते बराती दुल्हन के घर पहुंचे गए।

Add Comment

   
    >