राजस्थान के इस शहर में सबसे ज्यादा हैं टैंक- पाक के तबाह किए टैंक भी हैं मौजूद

Rajasthan News: राजस्थान अपनी संस्कृति और हवेलियों के लिए दुनिया भर में मशहूर है। अगर सीमावर्ती जिले बीकानेर (Bikaner) पहुंचा जाए तो यहां की हवेलियां देख ऐसा लगता है मानो पुराने जमाने के राजा-महाराजा की क्षेत्र में पहुंच गए हों। खास बात है कि यह जगह अब प्रदेश में सबसे ज्यादा टैंकों के नाम से जानी जाएगी (Bikaner has Highest number of tank)। यह देश का दूसरा शहर है जहां सबसे ज्यादा टैंक मौजूद हैं। जी, हां अब बीकानेर सिर्फ अपनी भूजिया के लिए नहीं, बल्कि टैंकों के जरिए भी जाना जाएगा। लगभग 1 किलोमीटर में पब्लिक पार्क, गांधी पार्क के सामने, म्यूजियम चौराहे के समीप तथा बीएसएफ कैंपस के बाहर ये टैंक पर्यटकों के लिए रखे हैं।

Tanks pics

टैंकों के शहर बीकानेर में लोग आते हैं और जमकर सेल्फियां लेते हैं। यह पल न केवल बेहद खूबसूरत लगका है बल्कि देश की जनता को राष्ट्र के प्रति गौरवान्वित भी महसूस करवाता है। बीकानेर जिले की सीमा पर सांचू पोस्ट पर भी दो टैंक स्थापित किए गए हैं। इनमें 6 विजयंत टैंक भारतीय सेना के परिसरों के एंटरेंस गेट पर रखे गए हैं तो दो विजयंत टैंक शहीद स्मारक पर स्थापित किए गए हैं। इन सबके अलावा टी-55 टैंक रखे हुए हैं। एक पाकिस्तानी टैंक वॉर ट्राफी के रूप में भी स्थापित है। वहीं, एक रूस में बना टी-55 सैनिक कल्याण बोर्ड के बाहर रखा गया है। इसी तरह से  6 हेवी आर्टिलरी गन रखी हुई हैं।

शहीद जवानों को सम्मान

शहीद जवानों को सम्मान के लिए लड़ाकू विमान भी रखाजयपुर रोड म्यूजियम चौराहे के समीप शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी सर्किल पर भी स्थापित किया गया है। यह विजयंत टैंक भारतीय सेना ने कैप्टन की शहाद के सम्मान में मार्च, 2020 में स्मृति स्थल पर रखा। इस टैंक के पास वायुसेना का लड़ाकू विमान HTP-32 रखा हुआ है।

सन् 1971 में युद्ध में जीता टैंक पब्लिक पार्क में पाकिस्तान आर्मी का टी-59 टैंक रखा हुआ है, (Bikaner has Highest number of tank) जिसे 4 दिसंबर 1971 को युद्ध के समय भारतीय सेना ने लोंगे वाला पोस्ट पर जीता था। इस पर पाकिस्तान का उल्टा ध्वज भी छपा हुआ है। बाद में भारत सरकार ने वॉर ट्रॉफी के रूप में इस टैंक को जिला प्रशासन को दे दिया। दुश्मन के नापाक इरादों की याद के लिए इस पर पाकिस्तान का उल्टा ध्वज बनाया गया है अर्थात उल्टा लटकने का प्रतीक है।

यह गांव कहलाता है राजस्थान की फिल्म सिटी, बॉलीवुड की होती हैं फिल्में शूट- ये है खासियत!

 

Add Comment

   
    >