हार गया बीकानेर का श्याम सुंदर, पैरा ओलंपिक में अमेरिकी खिलाड़ी ने महज तीन अंकों से पछाड़ा

टोक्यो पैरा ओलंपिक के तीरंदाजी मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी श्याम सुंदर स्वामी का सफर खत्म हो गया है, श्याम अपना पहला मुकाबला अमेरिका के मेट स्टूजमेन से तीन अंकों से हार गए।

आखिर तक रहे करीबी मुकाबले में श्याम सुंदर अंतिम दो दौर में पिछड़ गए और फिर बढ़त बनाने में असफल रहे। बीकानेर के रहने वाले श्याम सुंदर स्वामी इस बार काफी लंबे संघर्ष के बाद टोक्यो ओलंपिक तक पहुंचे थे।

बता दें कि श्याम सुंदर ने क्वालीफाई राउंड के बाद बीते शुक्रवार सीधे मुकाबले में प्रवेश किया था जिसके बाद शनिवार सुबह एलिमेशन राउंड शुरू हुआ जिसमें श्याम सुंदर अमेरिकी तीरंदाज के 28 अंक के सामने 27 अंक ही बना पाए।

वहीं दूसरे राउंड में श्याम सुंदर ने अमेरिकी खिलाड़ी के बराबर 55 अंक हासिल किए जबकि तीसरे राउंड में स्टूजमेन ने श्याम से एक और चौथे राउंड में दो अंक अधिक लिए। आखिरी के दोनों राउंड श्याम पर भारी पड़े। फाइनल स्कोर में स्टूजमेन को 142 अंक मिले जबकि श्याम सुंदर को 139 अंक पर संतोष करना पड़ा। ऐसे में वह महज तीन अंक से मुकाबला हार गए।

सिल्वर मेडल विजेता से थी भिडंत

गौरतलब है कि अमेरिका के जिस मेट स्टूजमेन के साथ श्याम सुंदर खेल रहे थे उनके दोनों हाथ नहीं थे और वह पैरों से तीरंदाजी करते हैं। यही स्टूजमेन 2012 में आर्म लेस आर्चर के रूप में विख्यात हुए थे जब इन्होंने अमेरिका के लिए सिल्वर मेडल जीता था।

Add Comment

   
    >