13 साल की पगड़ी क्वीन जो आंखों पर पट्टी लगा बांधती पगड़ी, राजस्थानी परम्परा का गजब का टैलेंट

राजस्थान की रेतीली धरती का इतिहास सालों से कई पेच और रंगीन मिजाज का गवाह रहा है जहां राजा-महाराजाओं के रुतबे और शौक से लेकर लोगों के पहनावे और बोली के अंदाज़ ने हर किसी को आकर्षित किया है.

मरूभूमि में एक कहावत है कि हर 12 कोस पर बोली में फर्क दिखता है ठीक उसी तरह हर 12 कोस के बाद सिर के पहनावे में भी फरक आता है. हम बात कर रहे हैं पगड़ी या साफे की जिसने इतिहास में म्यान से तलवारें निकलवा दीं तो कभी उसी पगड़ी के मान में पद्मिनी ने जौहर किया.

वहीं राजस्थान की परम्परागत जड़ों में पगड़ी या साफा पहनने का तरीका व्यक्ति के जाति, धर्म, संप्रदाय, क्षेत्र एवं आर्थिक स्तर का पैमाना भी है.

इसी परम्परा को एक अनोखे अंदाज में संजोने का काम कर रही है उत्तरी राजस्थान में पाकिस्तान से सटे बीकानेर की रहने वाली 13 वर्षीय तमन्ना जो कुछ ही मिनटों में महाराजा गंगासिंह स्टाइल में साफा बांधती है.

वहीं हैरान कर देने वाली बात यह है कि तमन्ना आंखों पर पट्टी बांधकर भी साफा पहना देती है.

पिता से मिली साफा बांधने की प्रेरणा

तमन्ना 8वीं क्लास में पढ़ाई कर रही है और पिछले 1 साल से साफा बांध रही है. झलको बीकानेर से खास बातचीत में तमन्ना बताती है कि, उन्होंने ये कला कैमल फेस्टिवल के दौरान अपने पिता को साफा बांधता देख सीखा. वह बताती हैं कि मेरे पिता हमेशा हर काम में मेरे साथ खड़े रहे हैं, वह लड़का-लड़की के भेदभाव को नहीं मानते हैं.

6 तरह के साफे बांधती है तमन्ना

तमन्ना का परिवार 7 पीढ़ियों से साफ़ा बांधने का काम करता आया है. वह बताती है कि उन्हें 6 विभिन्न तरह की स्टाइल में साफा बांधना आता है.

रूढ़िवादी सोच को चुनौती देती बीकाणा की लड़की

तमन्ना आगे बताती है कि हमारे रूढ़िवादी समाज में बेटियों को हमेशा से कमतर आंका गया है, सालों से काम को बेटे और बेटी में बांटा गया है, लेकिन वह अपना उदाहरण देते हुए कहती हैं कि मेरे पिता ने समाज की परवाह किए बिना मेरे हुनर को समझा और मुझे साफा बांधने की हर बारीकी सिखाई.

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि