बीकानेर : खेत में पानी देते समय 11 हजार केवी लाइन का तार टूटा, करंट लगने से पति-पत्नी की मौत

बीकानेर जिले के भोजेरा गांव में 11 हजार केवी तार टूटकर गिरने से खेतों में पानी दे रहे पति-पत्नी की मौत की घटना सामने आई है। हालांकि स्थानीय लोग पीबीएम अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है।

भोजेरा के रहने वाले निखिल ज्याणी ने घटना के बारे में बताया कि गांव की रोही में एक ट्यूबवेल है। खेत में 45 वर्षीय कुंभाराम ज्याणी और उनकी पत्नी 42 वर्षीय बाधुदेवी पानी लगाने गए थे।

बकौल ज्याणी पति-पत्नी दोनों खेत में पाइप बदल रहे थे कि अचानक खेत के अंदर से गुजर रही 11 हजार केवी की लाइन का तार टूट कर गिरा जिससे दोनों हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ गए।

घटना से नाराज गुस्साए लोगों ने पीबीएम अस्पताल के आगे बिजली विभाग पर लापरवाही का आऱोप लगाते हुए नारेबाजी की। गौरतलब है कि खेतों से गुजरने वाले इन हाईटेंशन तारों से आए दिन लोगों की जान का खतरना बना रहता है।

Add Comment

   
    >