दुनिया के मूंछो के सम्राट गिरधर व्यास जिनकी 16 फुट 3 इंच लम्बी मूंछ देख औरतें निकाल लेती घूंघट

शौक, सफाई, सुंदरता,
सारा मन का खेल।
मूछें इतनी लंबी कर ली,
जितनी लंबी रेल।

दोस्तों नमस्कार।

दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी शख्सियत से रूबरू करवा रहा हूं। जिसने बीकानेर नहीं, राजस्थान नहीं, पूरी दुनिया में अपनी मूछों का लोहा मनवाया है। श्री गिरधर व्यास जी ने लक्ष्मी नारायण जी नगर सेठ की कृपा का हवाला देते हुए झलको टीम का स्वागत किया। उन्होंने अपने बारे में बताया कि मेरा नाम गिरधर व्यास है। मैं श्री लक्ष्मी नारायण जी व्यास का पुत्र हूं और गंगाराम जी उन वाले का पोता हूं। मैं वन विभाग में चालक के पद पर कार्य करते हुए सन 2019 में सेवानिवृत्त हुआ हूं।

आप को मूछों का शौक कब से लगा का जवाब देते हुए श्री व्यास जी कहते हैं कि सन 1985 की बात है कि एक बार मैं अपने अधिकारी के साथ जैसलमेर एक मेले में गया। वहां पर बड़ी बड़ी मूछ वालों की कैमरे वाले फोटो ले रहे थे। वहां पर करना भील भी था। जिसकी मूछें सबसे लंबी थी। उसी दिन से मैंने भी प्रण कर लिया कि मैं भी मूछें रखूंगा।

उस समय से मैंने मूछ रखनी शुरू कर दी। जब मेरी मूछें डेढ़ फुट की हो गई तो मैंने तीन किलो की बाल्टी लटकाना शुरू कर दिया। उसके बाद में मैंने 14 _14 किलो वजन मेरी मूछों के लटकाया है। मैंने भेड़ का दूध, ऊंटनी का दूध, मुलेठी, तरह-तरह के शैंपू मेरी मूछों को सुंदर और लंबी बनाने के काम में लिये। काजू किशमिश को भी मैं सिलबट्टे पर रगड़ रगड़ कर मेरी मूछों के लगाता था। मेरी पत्नी ने मेरी मूछों को सवारने के अंदर बहुत सहयोग किया। उसी के सहयोग से आज मेरी मूछें हैं। उसने मेरा पूरा साथ दिया। इस समय मैं मुल्तानी मिट्टी से मेरी मूछों को धोता हू।

मूछों की लंबाई के बारे में पूछने पर श्री व्यास जी कहते हैं कि एक साइड में 16 फुट 3 इंच लंबी है। 2016 की बात बताते हुए श्री व्यास जी कहते हैं कि उस समय गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड वाले मेरे पास में आए थे। और उन्होंने कई बार मेरी मूछों की लंबाई नापी थी तब 16 फुट 3 इंच लंबी थी।

अपनी दोनों मूछों की लंबाई को बराबर बताते हुए व्यास जी कहते हैं कि गर्मी में नहीं बढ़ती है। यह सर्दी में बढ़ती हैं और पानी कम लगना चाहिए। आठ दस दिन से यदि आप बाल धोते हो तो आपके बालों की लंबाई बढ़ेगी। मुलेठी से बालों को धोना और रात को सोते समय नारियल का तेल अपने बालों में लगाकर सोने से बाल सुंदर चमकीले और लंबे होंगे।

रात को सोते समय आप बालों को किस प्रकार रखते हो, का उत्तर देते हुए वह कहते हैं कि मेरे पास एक थैली है उसमें पूरे बालों को भर के और एक साइड में रख कर सोता हूं। नहाते समय भी प्लास्टिक के थैले में भरकर एक साइड में रखकर फिर नहाता हूं। मेरे बालों की साल संभाल के लिए मेरे चार पोते और पोती है, वह मेरा पूरा सहयोग करते हैं।
उन्होंने बताया कि घर वालों के सहयोग के बिना वह मूछें नहीं रख सकते।

अपनी पत्नी का देहांत 2008 में होना बताया ,उसके बाद में मेरे पोते और पोतिया ही मेरा पूरा सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं बाहर जाता हूं तो बहुत से स्कूल वाले बच्चे और अन्य लोग मेरे साथ में सेल्फी लेते हैं। बस में सफर करता हूं तो औरतें घुंघट निकाल लेती है कि मूछ वाला आया है।

बहुत से, जिनकी विचारधारा नकारात्मक है वह मुझे कहते हैं कि डेढ़ फुट का आदमी और इतनी बड़ी बड़ी मूछें रखता है, अच्छा नहीं लगता। तब मैं कहता हूं कि मेरी पत्नी को, मेरे घर वालों को, मेरे रिश्तेदारों को, अच्छी लगती है। तुम्हारे को न लगे तो ना सही।

कपिल शर्मा शो में भी बीकानेर की आन बान और शान को चार चांद लगाने वाले व्यास जी को बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं।

” जय झलको जय बीकानेर। ”

अपने विचार।
************
अच्छा करो सच्चा करो,
करो नया कोई खेल।
घर परिवार में खुशियां आए,
सबसे होगा मेल।

विद्याधर तेतरवाल,
मोतीसर।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि