बीकानेर जिले का निलंबित थानाधिकारी राणीदान चारण हुआ ला’पता, ACB और पुलिस की तला’श जारी

बीकानेर: गंगाशहर थाने का थानेदार राणीदान कई दिनों से लापता है। बता दे कि राणीदान पर चप्पल से नकल कराने (REET Paper Leak) के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त की जमानत पर उसका सामान लौटाने के नाम पर एक लाख रुपए की रिश्वत मांगने का मामला है। अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला पाया है।

राणीदान से पुलिस का अभी तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है। कल से फरार चल रहे राणीदान पर चल रहे गंभीर आरोपों को देखते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है। वही, पुलिस राणीदान से संपर्क करने का प्रयास कर रही है लेकिन उसका फोन बंद आ रहा है।

क्या है पूरा मामला?

राणीदान चारण गंगाशहर थाने के सीआई है। जिस पर चप्पल से नकल कराने और रिश्वत लेने का मामला दर्ज है। दरअसल, राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा में चीट की चप्पल 30 -30 हजार में बिकी थी। इस चीट की चप्पल में डिवाइस लगाकर ब्लूटूथ से नकल कराने की साजिश की गई थी। इस मामले के बाद से राणीदान गायब है।

गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान सहित तीन और पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है और इसी के साथ राणीदान चारण को निलंबित भी किया जा चुका है। राणीदान ने न सिर्फ रिश्वत मांगी है बल्कि खुद पुलिस के ही सिपाही के साथ मारपीट भी की है। इसके साथ ही रिश्वत मांगने की पुष्टि का रिकार्ड एसीबी (Anti Corruption Bureau) के पास उपलब्ध है।

फिर खुलेंगी फाइलें!

बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार ने राणीदान उज्जवल की करतूत को पुलिस विभाग के लिए शर्मनाक बताया है। इसी के साथ उन्होंने कहा है कि पिछले डेढ़ – दो सालों में राणीदान ने जिन – जिन मामलों में तफ्तीश की है, उनको दोबारा से खोला जा सकता है। इनमें हथियार से जुड़ा मामला और एनडीपीएस एवं जमीन संबंधी मामला भी हो सकता है।

अब क्या होगा आगे?

अब राणीदान पर राजकार्य में बाधा डालने के साथ – साथ ACB की कार्रवाई भी की जाएगी। पुलिस उससे संपर्क करके इस मामले में राणीदान को गिरफ्तार कर सकती है। साथ ही अगर ACB ने इस मामले को गंभीरता से लिया तो राणीदान के सभी बैंक खातों के साथ – साथ कई तरह की छानबीन भी हो सकती है।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि