चूरू-दिल्ली ट्रैक पर विद्युतीकरण का काम पूरा होने वाला है। अगले महीने से दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक ट्रेनें

Churu News: रेलवे की ओर से चूरू निवासियों  को एक खुशखबरी है। अब यात्री दिल्ली महज साढ़े 4 घंटे से पहुंच सकेंगे। यानी आधा घंटा लोगों का सीधा बचेगा। मार्च के अंतिम हफ्ते तक चूरू-रतनगढ़ होकर बीकानेर-दिल्ली इलेक्ट्रिक ट्रेन दौडेंगी। इस ट्रैक का 98 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

Electric Train Runs in Jhunjhunu

पूर्वी बीकानेर से लेकर बीकानेर रेलवे स्टेशन तक 7 किलोमीटर इलेक्ट्रिक लाइन तथा बेनीसर पावर हाउस (TSS) का काम पूरा हो गया है। बीकानेर रेल मंडल के अधिकारी पूरे मंडल में सबसे पहले बीकानेर-रेवाड़ी इलेक्ट्रिक ट्रैक का काम पूरा करवाकर ट्रेन चलाना चाहते हैं। स्वयं बीकानेर के डीआरएम इस काम की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। आपको बता दें, दिल्ली-बीकानेर इलेक्ट्रिक ट्रैक पर रेवाड़ी से दिल्ली पहले से ही पूरा है। रेवाड़ी-सादुलपुर, सादुलपुर से चूरू-रतनगढ़ और श्री़डूंगरगढ़ का विद्युतीकरण पूरा हो चुका है। श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर के बीच 98 प्रतिशत काम हो चुका है। सिर्फ 7 किलोमीटर इलेक्ट्रिक लाइन को अतिर रूप देना है।

श्रीडूंगरगढ़ से आगे बेनीसर रेलवे स्टेशन पर बने TSS- (Traction Sub-Station or Power House)  का काम पूरा होना है। मिली जानकारी के अनुसार, बेनीसर-बीकानेर ईस्ट के बीच हुए इंस्पेक्शन में मिली कमियों को दूर किया जा रहा है। इसके साथ ही बीकानेर ईस्ट से बीकानेर स्टेशन तक विद्युतीकरण का काम पूरा करने में जुड़े हैं। मार्च के अंतिम सप्ताह तक इस रूप पर इलेक्ट्रिक ट्रेन दौड़ेंगी।

बीकानेर से रेवाड़ी के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन को पावर सप्लाई देने के लिए चार ट्रैक्शन बनाए गए हैं, इनमें शामिल है सादुलपुर, महेंद्रगढ़ के पास गुढ़ा केमला में पावर स्टेशन बनाए जा चुके हैं  एंव इनका निरीक्षण भी किया जा चुका है। श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर के बीच बेनीसर ट्रैंक्शन बस स्टेशन का कार्य भी जल्द से जल्द पूरा करने के लिए रेलवे के बिजली लाइन अधिकारी कार्यरत हैं। अधिकारियों के मुताबिक, आने वाले 15 दिनों में दोनों काम पूरे कर उनका निरीक्षण करवा देंगे।

 

 

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि