चूरू में मिले 8 कोरोना पॉजिटिव, कोविड का अटैक ~ 2 दिन में बढे एक्टिव केस

चूरू (Churu) जिले में कोरोना (Corona) के अटैक के साथ ही संक्रमण की दर बढ़ती जा रही है। दिनांक 07/01/2022 शुक्रवार को 3 महिलाओं सहित 8 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले है मिली जानकारी के अनुसार अधिकतर संक्रमित लोगों के वैक्सीन (Vaccine) की दोनों डोज लगाई जा चुकी थी। जिले में 2 दिन में ही एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 10 हो गई है, जिसने टेंशन बढ़ा दी है और इसी के साथ चूरू स्वास्थ्य विभाग (Churu Health Department) ने सैंपलिंग की संख्या भी बढ़ा दी है।

आज जिले में मिले कोरोना संक्रमण के 8 नए पॉजिटिव रोगी जिनकी 6 जनवरी को लिए गए सैम्पल की रिपोर्ट आई

4 सुजानगढ़ (Sujangarh) : कल बगड़िया अस्पताल में लिए गए थे सैम्पल, चारों को किया गया होम आइसोलेसट
2 रतनगढ़ (Ratangarh)
1 राजगढ़ (Rajgarh)
1 राजलदेसर (Rajaldesar)

जिले में एक्टीव केस हुऐ 10

Add Comment

   
    >