गाँव के देशी हैकर ने निकाली फेसबुक में गलती इनाम में जीते लाखों रूपए, कृष्ण सिहाग की उपलब्धि

भारत के अंदर साइ’बर क्रा’ इम इस समय में सबसे बड़ी समस्या बन चुका है। हर रोज कई लोगों को साइ’बर क्रा’ इम के तहत शिकार हो जाते हैं। लेकिन राजस्थान के चुरू जिले के मोलीसर गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने फेसबुक की प्राइवेसी से सम्बंधित बग (मिस्टेक) ढूंढ कर फेसबुक को रिपोर्ट किया और कई लाख रुपए कमा लिए।हमारे चैनल से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने बताया कि इंटरनेट से उन्होंने एथिकल है’किंग सीखी है।

वह ऐसे लोगों से मिले जो इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने खुद की बुद्धि और समझदारी से कई समस्याओं को फेसबुक को रिपोर्ट किया। फेसबुक पर व्यवसाय से सम्बंधित अपॉइंटमेंट बुक करने का उपयोग अपनी सेवाओं और उपलब्धता को प्रदर्शित करने, अपॉइंटमेंट अनुरोधों को एकत्रित करने और प्रबंधित करने और ग्राहकों के साथ संवाद करने के लिए कर सकते हैं। लेकिन बुक अपॉइंटमेंट के दौरान यूजर का जो मोबाइल नंबर वो लीक हो रहे थे तो इससे सम्बंधित बग ढूंढ कर उन्होंने फेसबुक की प्राइवेसी सुरक्षित करने के लिए उनकी मदद की जिससे फेसबुक ने उनकी इसमें उन्हें रिवॉर्ड दिया जो कि अपने चूरू के युवा ने अपने टैलेंट को साबित कर दिया।

उन्होंने देखा कि कई तरीकों से यूजर के नंबर व प्राइवेसी को ख’तरा है। वे कहते हैं कि यूजर के नंबर उनकी प्राइवेसी सेव रहनी चाहिए। कोई भी व्यक्ति किसी की निजी जिंदगी को छेड़छाड़ नहीं कर सकता। इसी समस्या को ढूंढ कर उन्होंने फेसबुक को रिपोर्ट किया और फेसबुक की टीम ने उनके प्रश्न को सही माना और इनाम की राशि देने का फैसला किया।

मेहनत रंग लाई, कई दिनों से कर रहे थे रिसर्च : वे बताते हैं कि शुरू से ही इस चीज में काम कर रहे थे। वो कहते हैं कि वेबसाइट की सिक्योरिटी जरूरी होती है। यूज़र की प्राइवेसी खत’रे में ना पड़े यह वेबसाइट की जिम्मेदारी होती है। कई बड़ी-बड़ी कंपनियां इस क्षेत्र की ओर कदम बढ़ा रही हैं। उन्होंने भी क्षेत्र की ओर कदम बढ़ाते हुए कई आर्टिकल पढ़ना शुरू किया।

सारी चीजें सीखने के बाद आगे काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने कई रिसर्च करने के बाद फेसबुक पर कुछ त्रुटियां निकाली और फेसबुक की टीम को रिपोर्ट किया। जिसके बाद फेसबुक ने एक वैलिड रीजन पाते हुए उसे एक्सेप्ट किया और इनाम के तौर पर उन्हें पैसे दिए।

पैसों से खरीदेंगे नया लैपटॉप : बताते हैं कि उनके पास इस समय में पुराना लैपटॉप है। अब फेसबुक से जब पैसे आएंगे तो वह नया लैपटॉप लेंगे। वह आगे इसी क्षेत्र में कई और वेबसाइट पर काम करेंगे। फेसबुक द्वारा उन्हें 4 साल पहले भी 1 लाख की राशि दी जा चुकी है और अब उन्हें 2 लाख रुपये मिलेंगे। गांव के पूर्व सरपंच ने बताया कि अपनी बुद्धि को साबित करते हुए उनके गांव के व्यक्ति ने गांव का नाम रोशन किया है। वह कहते हैं कि शायद ग्रामीण परिवेश और आर्थिक तंगी नहीं होती तो यह गांव का व्यक्ति एक बड़ा इंजीनियर बन पाता।

आप भी कमा सकते है पैसे : है’किंग के तौर पर इनाम जीतने वाले व्यक्ति ने बताया कि कोई भी इससे पैसे कमा सकता हैं। अगर किसी भी व्यक्ति को कुछ त्रुटियां नजर आती है, उसे उस वेबसाइट पर रिपोर्ट कर सकता है। अगर रिपोर्ट वैलिड रीजन की हो तो वेबसाइट उसे एक्सेप्ट करती है और इनाम भी देती है।

Add Comment

   
    >