कलयुगी बेटे की काली करतूत माँ बाप पर किया गं’डासी से हम’ला, भाई की आँखों में डाली मिर्च

हम बचपन से यह सुनते हुए आ रहे है कि बच्चे मां -बाप के बुढ़ापे के सहारा होते हैं, अगर वही बच्चे अगर अपने मां- बाप के जान के दुश्मन बन जाये तो आप क्या कहोगे ? ऐसा ही मामला चूरू (Churu) जिले के तारानगर (Taranagar) तहसील के गांव ढाणी आशा (Dhani Aasha) में कलयुगी बेटे की काली करतूत ने चारों तरफ सनसनी फैला दी।

मामले की बात की जाये तो गांव ढाणी आशा में कलयुगी बेटे ने मां- बाप पर गन्डा’सी (कुल्हा’ड़ी) से वार कर हम’ला कर दिया और उसकी अपने भाई की आंखों में मिर्ची डाल दी। पीड़ित मां -पिता पहुंचे थाने में जाकर मामला दर्ज़ करवा दिया है और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

हनुमान नायक उम्र 65 साल गाँव ढाणी आशा ने तारानगर थाने में रिपोर्ट दी है कि मेरे तीन लड़के है जो शादीशुदा है तथा मै और मेरी पत्नी अपने छोटे लड़के प्रताप के साथ रहते है मेरा लडका प्रताप नायक आदतन श’राबी है आज गुरूवार को बकरियां चराकर घर आया तो मेरा लड़का मेरी पत्नी के साथ मा’रपीट कर रहा था

मैंने मेरे लड़के को मारपीट करने से मना किया तो उसने मेरे हाथ पर गन्डा’सी से वार किया। मेरे हाथ व कन्धे पर चो’ट मारी जिससे बाद मैंने व मेरी पत्नी ने हल्ला मचाया तो मेरे दोनो लड़के महेन्द्र व दोलतराम हमें छुड़ाने आये तो प्रताप ने महेन्द्र के आं’खों में मिर्च गिरा दी। इससे बाद हम दोनों ने किसी तरह बचाव कर थाना पहुंचे है।

पीड़ित पिता ने थाने में रिपोर्ट में बताया कि आरोपी बेटे ने कई बार पहले भी अपनी मां और भाइयों के साथ गा’ली-गलौ’ज व मारपीट कर चुका है। मामले की जांच ASI सुरेश कुमार कर रहे है फिलहाल कलयुगी बेटे के खिलाफ तारानगर पुलिस (Taranagar Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि