किन्नरों ने बिना मां- बाप की बेटियों की शादी में भरा भात ~ चूरू जिला जन अनुशासन कर्फ्यू खबर

खबर ①  : किन्नरों ने बिना मां- बाप की बेटियों की शादी में भरा भात, धर्म बहन की अदा की भात की रस्म

चूरू (Churu) जिले के किन्नरों ने एक अनूठी पहल की है जो दो धर्म बहनों की शादी में 51 हज़ार नगद व सोने चांदी के आभूषण दे सामाजिक सरोकार की छाप छोड़ी है ।अभी तक आपने किन्नरों को शादी समारोह या अन्य किसी खुशी के मौके पर नाचते-गाते और बधाई मांगते हुए देखा होगा, लेकिन चुरू जिले में किन्नरों ने इस परंपरा को बदल डाला है।

गुरु मंजू बाई के सानिध्य में तारानगर की महंत सुनीता किन्नर ने अपनी पूरी टीम के साथ नरसी भगत की तर्ज पर अपनी धर्म बहनों की शादी में भात की रस्म अदायगी की। किन्नरों ने अपनी धर्म बहन की शादी में सगे बहिनों से भी बढ़कर भात भरा दरअसल महंत सुनीता किन्नर ने राजगढ़ की दो लड़ियों को अपनी धर्म बहन बना रखा था।

जिनका उनके शादी में भात भरा गया शादी में उनके साथ दूसरे किन्नर भी शामिल रहे। इन लड़कियों की शादी रावतसर की गई है मायरे में बेशकीमती सामान और भात की रस्म अदायगी के लिए कपड़े व दूसरी वस्तुएं दी। परंपराओं के मुताबिक भाई बनकर महंत सुनीता किन्नर ने बहन को चुंदड़ी ओढ़ाई और भात की रस्म अदा की।

सुनीता ने बताया कि शादी में 51 हजार नगद ,250 सूट ,40 कंबल ,10 अंगूठी ,11 जोड़ी पायल ,चार नाक के कांटे, पीतल व रोजमर्रा के काम आने वाले बर्तन दिए साथ ही परिवार के लोगों व रिश्तेदार को कंबल व सूट के साथ पांच- पांच रूपये नगद राशि देकर शादी में भात की रस्म अदायगी की।

 

 

आपको बता दें की इन दोनों बहिनों के माता -पिता नहीं है जिनकी स्थिति को समझते हुए यह भात भरा गया तारानगर (Taranagar) महंत सुनीता कहती है कि आमतौर पर समझा जाता है कि किन्नर समाज की मुख्यधारा से अलग हैं तथा उन्हें रिश्ते नातों के बारे में कुछ पता नहीं।

उन्हें भी रिश्ते निभाने आते हैं और वे भी सब रस्में जानते हैं। किन्नरो से भात की रस्में अदा करवाने वाली बहिनों का कहना था कि आज वे बेहद खुश हैं। इस अनूठे भात ने उनकी शादी की खुशियों को और बढ़ा दिया है। वहीं इस शादी में परिवारजनों के साथ गुरु मंजू बाई, सोहनी ,मोनिका, मुस्कान, चुटकी शामिल रहे

खबर ② : चूरू जिले में आज रात्रि 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक जन अनुशासन कर्फ्यू

जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ले रहे उपखंड अधिकारियों सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की वीसी

जन अनुशासन कर्फ्यू की समुचित पालना कराने के निर्देश ~ संयुक्त प्रवर्तन दल और एंटी कोविड टीम एक्टिव रहकर कराएं पालना, आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होगा किसी भी सूरत में बर्दाश्त, एडीएम लोकेश गौतम, सीईओ रामनिवास जाट, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा सहित अधिकारीगण हैं वीसी में मौजूद

 

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि