चुरू में अजीबोगरीब बिजली का खंभा जिसे देखने रोज लगती है सैकड़ों की भीड़, जानें क्या है वजह ?

राजस्थान के चुरू में इन दिनों एक खंभे को लेकर लोगों में रोमांच बना हुआ है, बिजली विभाग के इस खंभे को देखने दूर-दूर से लोग आ रहे हैं, झाड़वास और कालवास गांव के बीच सड़क पर लगे इस खंभे को जिस तरफ से देखते हैं कि उसी तरफ यह झुका हुआ दिखाई देता है।

स्थानीय लोगों में से कुछ इसे चमत्कार कह रहे हैं तो किसी का कहना है कि यह अनोखा खंभा है। झलको चुरू की टीम जब खंभे के स्थान पर पहुंची तो वहां कुछ लोग देखने आए हुए थे। एक ग्रामीण ने बताया कि हम भरी दोपहर में इस खंभे को देखने आए हैं, हमने सुना था कि यहां एक ऐसा खंभा है जो जिधर से देखो उधर ही झुक जाता है।

वहीं एक अन्य ग्रामीण का कहना था कि मैंने आसपास के लोगों से इस खंभे के बारे में सुना जिसके बाद मैं काफी देर से यहां हूं और दूर और पास जाकर हर तरफ को खंभे को देख लिया, यह बड़ा ही अजीबोगरीब खंभा है।

अब तक आप भी सोच रहे होंगे कि इस खंभे को एक बार देख ही लिया जाए तो हम आपको बिल्कुल नहीं रोकेंगे लेकिन उससे पहले आपको बताना चाहेंगे कि आखिर क्या माजरा है कि यह खंभा ऐसे दिखाई देता है।

बिजली का खंभा और प्रकाश का अपवर्तन नियम

स्कूल में विज्ञान की कक्षा में माट साब प्रकाश का अपवर्तन नियम पढ़ाते थे, अगर भूल गए हैं तो एक बार दोबारा पन्ने पलट सकते हैं प्रकाश के अपवर्तन नियम के कारण दूर से देखने पर बिजली के खंभे आपकी तरफ झुके हुए या मुड़े हुए दिखाई देते हैं। चूंकि खंभों को हम दूरी से देखते हैं ऐसे में जिस जगह से हम देखते हैं वहां प्रकाश की किरणों की स्थिति अलग होती है।

जिसके परिणामस्वरूप इन दोनों स्थानों पर वायुमंडल में प्रकाश का घनत्व अलग-अलग होता है इसलिए प्रकाश के अपवर्तन की घटना होती है, इसीलिए बिजली के पोल झुके हुए नजर आते हैं।

क्या होता है प्रकाश का अपवर्तन ?

जब प्रकाश की किरण किसी पारदर्शी माध्यम में गुजरती है तो प्रकाश का गमन एक सीधी रेखा के रूप में होता है। जब प्रकाश एक माध्यम से दूसरे माध्यम में गति करता है तो प्रकाश का पथ विचलित हो जाता है इस घटना को प्रकाश का अपवर्तन कहते है।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि