कहानी राजस्थान की संस्कृति को पूरी दुनिया में मान सम्मान दिलाने वाली इस बहू के संघर्ष की…

Dausa News Dholi Nimali Dausa Rajasthan: धोली मीणा निमाली दौसा राजस्थान।
********************************

देसी अंदाज देसी पहनावा,
विदेशों में धूम मचाई है।
अपनी संस्कृति से प्यार जिसे,
सबसे ज्यादा इज्जत पाई है।

पहनावा, संस्कृति, भाषा का बेजोड़ संगम।
†********************************
दोस्तों नमस्कार!
दोस्तों आज मैं आपके सामने एक ऐसी नव युवती, राजस्थानी काकी, अनेकों नामों से विख्यात युवती से रूबरू करवा रहा हूं जिसकी एक झलक देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। अपनी विशेष शैली के अंदाज में राजस्थान की संस्कृति को पूरी दुनिया में मान सम्मान दिलाने वाली इस बहू के संघर्ष की, बचपन की, पूरी कहानी मैं आपके साथ में साझा कर रहा हूं।

परिवार और परिचय।
******”**********
दौसा जिले के निमाली गांव की रहने वाली धोली मीणा ने खुशबू जी से बात करते हुएअपने बचपन से लेकर वर्तमान की पूरी कहानी को विस्तार से साझा किया। उन्होंने बताया कि मैं वर्तमान में यूरोप में रह रही हूं। यहां की आबो हवा, वेशभूषा कैसी हैं, मुझे इससे सरोकार नहीं है। मैं अपने परिवार के साथ में यहां पर कुशल पूर्वक मिजाज में रहती हूं। मेरे तीन बच्चे हैं सब अंग्रेजी भाषा का प्रयोग करते हैं इसलिए मैं भी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने लग गई हूं। लेकिन जब भी घर पर बात करती हूं मेरे पति से बात करती हूं, तो मैं मेरी ही भाषा में बात करती हूं।

शिक्षा और शादी।
***************
उन्होंने बताया कि मैं मेरे माता-पिता के घर पर आठवीं क्लास तक गांव में ही पढी हूं। मेरा तथा मेरी बहन का एक साथ विवाह निमाली गांव के पढ़ते हुए लड़कों से करवा दिया था। आज मेरे पति विदेश सेवा में अधिकारी के पद पर कार्यरत है। सबसे पहले मै गांव की लड़की जो हवाई जहाज को चील गाड़ी कहकर देखती थी, दक्षिण अफ्रीका गयी।
धोली ने बताया कि मुझे भी मेरे घर वालों की, (Dausa News Dholi Nimali Dausa Rajasthan) परिवार जनों की, माता-पिता की, बहुत याद आती थी, तो एक बार में उदास बैठी थी तो मेरी मित्र ने कहा कि चलो चौपाटी पर घूम कर आते हैं।मैं वहां पर मेरी मित्र के साथ में गांव की वेशभूषा पहन कर चली गई, तो वहां पर मुझे बैठने को जगह नहीं मिली, और मैं घूमते घूमते वापस आ गई। उस समय मेरी मित्र ने चौपाटी पर, बिकनी पहने स्थानीय युवतियों के साथ में एक वीडियो बना लिया था, जो इतना वायरल हुआ कि उसके मिलियंस में व्यूज आए, उसके बाद में मुझे पता चला कि मेरा वीडियो वायरल हो रहा है।

विदेश का विवरण।
*****************
धोली ने बताया कि मैं जवमा रामगढ़ के पास थोलाइ गांव की रहने वाली हूं, (Dausa News Dholi Nimali Dausa Rajasthan) अर्थात वहां पर मेरा पीहर है। आठवीं क्लास पास करने के बाद में मेरे माता-पिता ने मेरा रिश्ता एक अच्छे घर में कर दिया। शुरूवात में मेरे पति के साथ में दक्षिण अफ्रीका गई, उसके बाद में पांच साल अमेरिका में रहे और अब यूरोप में रह रही हूं।
जब आप भारत आती है तब कंबल आदि का वितरण करती है इसके जवाब में वह कहती है कि दूसरों की सहायता करना मैंने बचपन से ही मेरे पिताजी से सीखा। इस समय इंस्टाग्राम, टि्वटर, फेसबुक, यूट्यूब सभी पर मेरे बहुत फॉलोवर है, और सभी के मेरे पास बहुत अच्छे कॉमेंट्स आते हैं। मैं जब भी भारत आऊंगी सब से मिलने का पूरा प्रयास करूंगी।

आप का मुख्य लक्ष्य।
******************
धोली कहती है कि मेरा मुख्य लक्ष्य समाज से दहेज प्रथा को मिटाना है। मेरी आत्मा बहुत रोती है जब कोई मां बाप दहेज के कर्ज के नीचे दब कर फांसी लगा लेता है, आत्महत्या करता है। पूरी जिंदगी क़र्ज़ उतारते उतारते मर जाता है, या एक बहू पूरा सुख लिए बगैर इस दुनिया से विदा हो जाती है। जिस तरह सरकार इस दिशा में कड़े कदम उठाकर एक लिमिट बांध देगी, उस दिन मुझे संतुष्टि मिलेगी।

अन्य।
*******
विदेश सेवा में कार्यरत श्री लोकेश मीणा की पत्नी धोली मीणा (Dausa News Dholi Nimali Dausa Rajasthan) आज अपनी पोशाक के कारण विदेशों में धूम मचा रही है। राजस्थानी संस्कृति को पूरी दुनिया में एक नई पहचान देने वाली धोली मीणा हंड्रेड मिलियंस से भी ज्यादा फॉलोवर्स है। विदेश में बिकनी पहनी विदेशी महिलाओं के साथ उनका वीडियो पूरी दुनिया में वायरल हुआ है। राजस्थानी खानपान दाल बाटी चूरमा की रेसिपी विदेशी महिलाओं को वह सिखाती है। बाजार में खरीदारी करते वक्त वह हमेशा चर्चा में रही है।

अपने विचार।
*************
हमारी संस्कृति हमारी भाषा,
दुनिया में सबसे अच्छी है।
इससे ना परहेज करना,
यह बात एकदम सच्ची है।

विद्याधर तेतरवाल,
मोतीसर।

अलवर की नेत्रहीन बेटी ने पैरा ओलंपिक में मेडल जीत किया गांव का नाम रोशन!

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि