372 साल पुराने मंदिर में बाबा रामदेव जी और बहन डाली बाई की समाधी का रहस्य

राजस्थान (Rajasthan) के हनुमानगढ़ (Hanumangarh) जिले के रावतसर नामक स्थान पर बाबा रामदेव (Baba Ramdev) जी व डाली बाई (Dali Bai Mandir) का मंदिर है जो कि अपने चमत्कार के लिए जाना जाता है। पुजारी के अनुसार यह मंदिर तकरीबन तीन सौ बहत्तर साल पुराना है। इस मंदिर की स्थापना रुणिचा से पगलिया लाकर की गई थी। कहते है कि पगलिया लाने वाले के शरीर पर कोढ़ ( कुष्ठ ) रोग चढ़ रखा था।उस कोढ़ को खत्म करने के लिए पगलिया सर पर रखकर लाए गए थे। धीरे धीरे अब उस जगह मंदिर का निर्माण हो चुका है। पुजारी बताते है कि उनकी तीन पीढियां यहां पुजारी के रूप में सेवाएं दे रही है। मंदिर की अनोखी बात यह है कि प्रसाद के रूप में झाड़ू व नमक चढ़ाया जाता है। भादवा की कृष्ण दशमी व माघ महीने में मेला भरता है जिसमें दूर दूर से श्रद्धालु आते है। श्रद्धालुओं के लिए धर्मशाला का निर्माण भी करवाया गया है।

श्रद्धालु बताते है कि उनकी इच्छाएं मंदिर में धोक लगाने से पूरी हुई है जिस वजह से उनकी अटूट श्रद्धा है।इच्छाएं पूर्ण होने के लिए श्रद्धालु पैदल भी आते है। सिर्फ राजस्थान ही नहीं पंजाब तक के लोग दर्शन करने के लिए आते है। कहते हैं कि शरीर की त्वचा से सम्बन्धित जितने भी रोग है। जैसे खुजली दाद वो सब बाबा के प्रति आस्था व श्रद्धा होने से ही खत्म हो जाते है। श्रद्धालु कहते हैं कि बाबा के मंदिर पर सच्चे मन से यात्रा करने पर उनके रोग खत्म हुए है।

डाली बाई रामदेव जी की धर्म बहन थी और यह मान्यता है कि जब रामदेव जी का समाधि का वक्त हुआ तब रामदेव जी उस स्थल पर गए जहां उनको समाधि लेनी थी।दरमियान इस डाली बाई वहां आई और कहा कि यहां पर मेरी कुछ वस्तुएं गाढी हुई हैं और यह जगह मेरी है, पहले मैं समाधि लूंगी।और तब से डाली बाई की पूजा पहले होती है फिर रामदेव जी की।रामदेव जी के यहां सभी धर्मों के लोग धोक लगाने आते हैं।

बाबा रामदेव के साथ साथ उनकी धर्म बहन डाली बाई और गोसाईं महाराज की मूर्तियां भी स्थापित है। सर्वप्रथम डाली बाई की पूजा होती है। उसके बाद बाबा रामदेव और अंत में गोसाईं महाराज को धोक लगाया जाता है। पुजारी बताते हैं कि डाली बाई ने रामदेव जी से पहले समाधि ली एवम उनसे बड़ी होने की वजह से उनकी सबसे पहले पूजा की जाती है। रामदेव जी को विष्णु का अवतार भी माना जाता है।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि