30 बार परीक्षाओं में हुए असफल, फिर भी नहीं मानी हार और बन गए IPS आदित्य व दिया सफलता का मंत्र

सफलता की मंजिल का रास्ता असफलताओं की हजारों गलियों से होकर गुजरता है, अक्सर लोग दो या तीन गलियों तक जाने के बाद हार मान लेते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो तमाम मुश्किलों के बावजूद अपना मुकाम पा लेते हैं। आज हम आपको एक ऐसी कहानी बताएंगे जिन्होंने अनेकों बार असफलता का सामना किया लेकिन आखिर में यह साबित किया कि सफलता का रास्ता यहीं से होकर जाता है।

हम बात कर रहे हैं हनुमानगढ़ के अजीतपुरा गांव के रहने वाले आदित्य की जिन्होंने अपने आईपीएस अधिकारी बनने के सफर में 30 बार असफलता का सामना किया लेकिन हार नहीं मानी। आदित्य ने शुरूआती पढ़ाई अजीतपुरा गांव से पूरी की। आदित्य ने अपनी पूरी पढ़ाई हिंदी माध्यम से की और बीए के साथ बीएड की डिग्री भी हासिल की।

30 बार सरकारी नौकरी के लिए किया प्रयास

आदित्य ने एक दो नहीं पूरे 30 बार सरकारी महकमे में भर्ती के लिए परीक्षा दी जिसमें राजस्थान के तमाम पदों के लिए उन्होंने प्रयास किया लेकिन हर बार वह असफल हुए, लेकिन आदित्य ने ठाना था कि वह असफलता से शांत होकर नहीं बैठेंगे।

यूपीएससी परीक्षा में 3 बार हाथ लगी निराशा

आदित्य ने इसके बाद यूपीएससी की तैयारी के लिए 2013 में गांव से दिल्ली का रूख किया जहां 2014 में वह प्री परीक्षा में तो सफल हुए लेकिन मेंस नहीं निकाल पाए। इसके बाद उन्होंने 2015 और 2016 में फिर यूपीएससी परीक्षा दी लेकिन दोनों बार उनके हाथ असफलता ही लगी।

आखिरकार 2017 में रंग लाई मेहनत

तमाम असफलताओं के बाद 2017 में आदित्य ने चौथी बार फिर यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करना शुरू की और इस बार उन्होंने सफलता हासिल की और 2017 में उन्हें पंजाब कैडर के लिए चुना गया। वर्तमान में आईपीएस अधिकारी आदित्य संगरूर में डीएसपी पद पर कार्यरत है।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि