हनुमानगढ़: अपनी कला से दुनिया को प्रभावित करने वाली कलाकार की जबदस्त कहानी

Hanumangrah News: मनजीत कौर नंदराम की ढाणी, हनुमानगढ़।
************************************

कला छुपाए छुप नहीं सकती,
दुनिया को उसने दिखा दिया।
पढ़ाती हुई मैडम का विवरण,
हूबहू चित्र में बना दिया।

घरेलू महिला ने हजारों पेंटिंग बनाई।
********************************
दोस्तों नमस्कार!
दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी नव विवाहित से रूबरू करवा रहा हूं, जिसने शादी के बाद भी अपनी कला को दुनिया में इस तरह फैलाया है कि हर कोई देखने वाला देखते ही रह जाता है। बचपन में स्कूल से लेकर कॉलेज तक उसने अपनी कला का लोहा मनवाया है।उसकी इस संघर्ष भरी यात्रा के बारे में आपसे विस्तार से अपने विचार साझा कर रहा हूं।

परिवार और परिचय।
*******************
हनुमानगढ़ में नंदराम (Nandram) की ढाणी की रहने वाली मनजीत कौर ने आशु से बात करते हुए अपनी इस संघर्ष भरी यात्रा के बारे में सभी बातें साझा की। मनजीत कौर ने बताया कि मेरा पीहर ढाबा है। मुझे बचपन से चित्रकारी करने का शौक है। मुझे दसवीं क्लास में प्रथम प्राइस भी मिला है। एक बार मेरी मेडम पढ़ा रही थी, तो मैंने उनको पढ़ाते हुए का चित्र इस प्रकार उकेर दिया कि सभी मेरी वाहीवाही करने लगे। Hanumangarh
उन्होंने बताया कि 2004 में मेरी शादी हो गई थी। मैं चित्रकला में MA करना चाहती थी, लेकिन पास की कॉलेज में यह विषय नहीं होने के कारण नहीं कर सकी। मुझे कॉलेज के समय में भी कई बार प्रथम प्राइस से नवाजा गया है। शादी के बाद में घरेलू परिस्थितियों के कारण मुझे यह सब छोड़ना पड़ा, लेकिन अब जिस प्रकार समय मिलता है, मैं करती हूं।

कैसे-कैसे चित्र बनाते हो।
*********************
उन्होंने वहां पर रखे हजारों चित्रों की तरफ इशारा करते हुए बताया कि आप सबको देखो और निरीक्षण करके बताओ कि आप सबसे ज्यादा किस को पसंद करते हैं। एक से बढ़कर एक सुंदर, कच्ची पेंसिल, ऑयल पेंट तथा अन्य प्रकार के रंगों से बनी सभी चित्र कलायें बहुत सुंदर बनी हुई थी। किसान आंदोलन के समय की एक ऐसी तस्वीर जिसमें किसान सिर पकड़ कर बैठा है। सामने फांसी का फंदा लगा हुआ है और हजारों की तादाद में भीड़ लगी हुई है।
एक अन्य तस्वीर में पनघट पर पनिहारन पानी भरती हुई के साथ में गांव चौक में औरतें बतियाती हुई, तथा अन्य एक युवती किसी का इंतजार कर रही है। एक एक तस्वीर भी उसने बहुत सुंदर तरीके से बना रखी थी।उसने बताया कि मेरे दो बच्चे हैं एक लड़का व एक लड़की।
लड़के ने बताया कि मुझे पेंटिंग पसंद नहीं है। लड़की ने कहा कि मैं पेंटिंग भी जानती हूं, और खिलाड़ी बनना चाहती हूं। Hanumangarh

अन्य।
********
मनजीत कौर ने बताया कि यह मुझे गॉड गिफ्ट के रूप में ईश्वर से प्राप्त हुई , इसे मैं अब जब भी समय मिलता है करती हूं। जो मुझसे कुछ बनवाना चाहता है,या पूछना चाहता है उसे उचित सलाह देती हूं।

अपने विचार।
*************
ईश्वर ने हमें बनाया,
उसकी महिमा न्यारी है।
उसने हमें क्या दिया है,
उसकी ये पूंजी सारी है।

विद्याधर तेतरवाल,
मोतीसर।

 

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि