पति ने की अपनी गर्भवती पत्नी को मारने की कोशिश – कोख में पल रहे थे जुड़वां बच्चे

झालावाड़ : झालावाड़ के पिड़ावा श्रेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, एक युवक ने अपनी गर्भवती पत्नी और कोख में पल रहे दो जुड़वां बच्चों को मारने के लिए डॉक्टर को सुपारी देने की कोशिश की। फोन पर 2 लाख रुपए का लालच देते हुए सिजेरियन को डिलीवरी के दौरान मां और बच्चे को मौत के घाट उतारने के लिए कहा।

डॉक्टर ने सुनते ही युवक को फटकार लगाई और पुलिस को खबर की। फिलहाल आरोपी फरार है। ये मामला बुधवार को दर्ज किया गया है।

युवक का नाम मंगल सिंह लोहार था जो अपनी पत्नी अखिलेश मीणा को मौत के घाट उतारने के लिए अस्पताल के डॉक्टर को 2 लाख रुपयों का लालच दे रहा था। डॉक्टरों ने बताया कि मंगल ने उन्हें 19 जनवरी की शाम पौने पांच बजे फोन किया था। लेकिन डॉक्टर की लताड़ के बाद वो भाग निकला।

2 पत्नियां पहले भी छोड़ चुकी है

थाना अधिकारी ने बताया कि मंगल सिंह की इससे पहले भी 2 पत्नियों ने उसे छोड़ दिया है। अखिलेश मीणा उसकी तीसरी पत्नी है। अधिकारी ने बताया कि मीणा पिछले साल से ही मंगल सिंह के साथ रह है। दोनों के बीच कई बार झगड़ा हो चुका है।

Add Comment

   
    >