रामेश्वरम, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन घूमने का सुनहरा अवसर- IRCTC का विशेष पैकेज, कोस्ट देखें

IRCTC Packages for Tour: यदि आप भी दक्षिण भारत घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCT) का यह पैकेज आपको जरूर देखना चाहिए। इसके जरिए आपको भारत गौरव ट्रेन से यात्रा करने का अवसर मिलेगा। पैकेज के लिए 600 लोगों की सीट अवेलेबल है, जिनमें 300 स्टैंडर्ड शामिल हैं तथा 300 सुपीरियर । टूर का नाम दक्षिण भारत यात्रा (Dakshin Bharat Yatra) है।

इस दिन से होगी शुरुआत

आईआरसीटीसी (IRCTC Packages for Tour) के इस पैकेज की शुरुआत 11 मार्च से होगी। पैकेज का ड्यूरेशन 9 रात तथा 10 दिन है।

इन जगहों पर घूम सकेंगे

इस पैकेज के जरिए आप कन्याकुमारी, मदुरई, मल्लिकार्जुन, रामेश्वरम, तिरुपति घूम सकेंगे।

 ये लोग पैकेज का लुत्फ उठा सकेंगे

क्योंकि ट्रेन राजस्थान से बनकर चलेगी, इसलिए राजस्थान के लोग आसानी से इस पैकेज का फायदा उठा सकते हैं। आप सीकर, जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा से ट्रेन बोर्ड कर सकते हैं। इस यात्रा की शुरुआत राजस्थान से होगी तथा राजस्थान में ही खत्म होगी।

कहां-कहां घूमने का मिलेगा अवसर

  1. 11 मार्च, 2023 को ट्रेन बोर्ड करेंगे- 12 को ट्रेन में ही होंगे
  2. 13 मार्च, 2023 को रामेश्वरम पहुंचेगे, यहां श्री रामनाथ स्वामी मंदिर घूमने का अवसर मिलेगा
  3. 14 मार्च, 2023 को रामेश्वरम घूमेंगे, इसके बाद मदुरई के लिए रवाना होंगे। यहां आपको मीनाक्षी मंदिर घूमने का अवसर मिलेगा
  4. 15 मार्च, 2023 को तिरुपति मंदिर के दर्शन करेंगे, रात को स्टे भी वहीं करेंगे।
  5. कन्याकुमारी में आपको स्थानीय दर्शनीय  स्थलों पर घूमाया जाएगा
  6. 16 मार्च, 2023 को तिरुपति बालाजी के दर्शन करेंगे तथा बाद में कर्नूल के लिए रवाना होंगे।  तिरुपति बालाजी में लोर्ड वंकेटश्वर स्वामी मंदिर घूमें का अवसर मिलेगा।
  7. 17 मार्च, 2023 को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे तथा ट्रेन बोर्ड करेंगे।
  8. 18 मार्च,  आप ट्रेन में होंगे तथा 10वें दिन सीकर पहुंचेगे।

पैकेज का किराया।

इस पैकेज के अंतर्गत आपके पास बुकिंग कराने के लिए दो ऑप्शन होंगे। पहला स्टैंडर्ड तथा दूसरा सुपीरियर। इनका किराया भी अलग-अलग होगा।

पैकेज कोस्ट

  • पैकेज कोस्ट का न्यूनतम प्रति व्यक्ति मूल्य सुपीरियर में यह कोस्ट 38040 रुपए है, जबकि डबल ट्रिपल में यह कोस्ट 29,260 रुपए पड़ेगी। वहीं 5 से 11 साल के बच्चों के लिए यह कोस्ट 26340 रुपए पड़ेगी।
  • वहीं, स्टैंडर्ड में यह कोस्ट 33930 रुपए है, जबकि डबल ट्रिपल में यह कोस्ट 26,100 रुपए पड़ेगा।  5 से 11 साल के बच्चों के लिए यह कोस्ट 23490 रुपए पड़ेगी।

कहां से करें बुक

पैकेज बुक करने के लिए यहां क्लिक करें- Click

RSMSSB Bharti 2023: इंफोर्मेटिक्स असिस्टेंट के लिए निकलीं बंपर भर्तियां, योग्यता- ग्रेजुएशन

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि