दुनियाभर में मशहूर है जयपुर की मीनाकारी, मुगलों की दीवारों को रंगते हुए राजस्थान पहुंची यह कला

राजस्थान के लगभग सभी जिले अपनी विशेषताओं के लिए जाने जाते हैं, जहां किसी जिले में कढ़ाई का काम होता है तो किसी इलाके में कपड़ों पर कलाकारी की जाती है। ऐसे ही राजस्थान की राजधानी जयपुर में सालों पुराना मीनाकारी के काम की देश-विदेश में एक अलग छाप है।

मीनाकारी सोने चांदी तथा पत्थर पर रंग भरने की कला को कहते हैं। यह एक कलात्मक प्रक्रिया है जिसे दुनिया भर के कला प्रेमी पसंद करते हैं। सत्रहवीं शताब्दी में पर्शिया में मुगलों के दीवारों को रंगते हुए मीनाकारी राजस्थान की धरती तक आ पहुंचा। इस कला से मुग्ध हो मेवाड़ के महाराजा मानसिंह प्रथम ने लाहौर से कुछ मीनाकारों को जयपुर बुलाया तब से जयपुर मीनाकारी का गढ़ बन गया।

जयपुर में होती है सर्वश्रेष्ठ मीनाकारी

मीनाकारी की सर्वोत्कृष्ट कृति जयपुर में तैयार की जाती है। गुलाबी नगरी के नाम से प्रसिद्ध राजस्थान की राजधानी जयपुर में मीनाकारी का काम सोने, चांदी व पीपल के आभूषणों के अलावा मार्बल से बनने वाले इंटीरियर समान व खिलौनों पर भी किया जाता है। मीनाकारी में मुख्य रूप से फूल, पत्तियों, पक्षियों और जानवरों के पैटर्न को शामिल कर आर्टवर्क किया जाता है।

इसके लिएकाले, नीले, हरे ,गहरे पीले, नारंगी और गुलाबी रंग का इस्तेमाल किया जाता है। लाल रंग बनाने में जयपुर के मीनाकार कुशल हैं। कुंदन कला सोने के आभूषणों में कीमती पत्थर जोड़ने की कला को को कुंदन कला कहते हैं। कुंदन के काम के लिए जयपुर सर्वाधिक प्रसिद्ध है।

मार्बल मीनाकारी, संगमरमर पर मीनाकारी का कार्य भी जयपुर में प्रसिद्ध है। इस मीनाकारी कलाकृति द्वारा इंटीरियर डेकोरेशन का सामान, किचन क्रॉकरी और खिलौने तैयार किये जाते हैं। वहीं आपको बता दें कि पीतल पर सूक्ष्म मीनाकारी के कार्य को “मुरादाबादी” कहा जाता है या कार्य भी जयपुर में बहुतायत से होता है।

चूंकि मीनाकारी पूर्णतः हस्तकला है अतः इसमे काफी समय लगता है। मीनाकारी की विशेषताओं में न केवल इसका आलीशान इतिहास विशेष है बल्कि और भी अनेक तथ्य हैं जो इसे दूसरी कला से अलग करते हैं।

इस कला में विशेष दक्षता की जरूरत होती है। इस कला का प्रमुख कारीगर जयपुर का कुदरत सिंह था। जयपुर के कुदरत सिंह को सन 1988 में मीनाकारी के लिए पद्मश्री से सम्मानित किया गया था।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि