आवारा कुत्तों के मसीहा स्ट्रीट डॉग्स के सुपर हीरो ‘डोगा’ जयपुर के वीरेन शर्मा की कहानी

एक और जहां कोरोनावायरस की महामारी से सारी दुनिया के साथ भारत भी लड़ रहा है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इंसानों की मदद कर रहे हैं और कुछ ऐसे भी जो बेजुबान जानवरों की भी मदद कर रहे हैं। ऐसे ही एक व्यक्ति है जयपुर के वीरेन शर्मा। वीरेन शर्मा जयपुर के रहने वाले हैं और कोरोनावायरस की महामारी में एक ऐसा नेक काम कर रहे हैं जो सभी को प्रेरित करने वाला है। वीरेन शर्मा की कहानी आपको बताएं तो वह पिछले कई सालों से बेजुबान जानवरों को घर दिलाने का काम कर रहे हैं।

साथ ही वीरेन इन बेजुबान जानवरों के लिए हर संभव मदद करने को तैयार रहते हैं। साल 2020 में देश में जब पहला लॉकडाउन लगा तब वीरेन शर्मा सड़कों पर निकले और बेजुबान जानवरों को खाना खिलाने की मुहिम शुरू की। वीरेन कुत्ते बंदर गाय सभी को इस महामारी के दौरान भोजन कराने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। वह लॉक डाउन में रोज सभी जानवरों को खाना खिलाते हैं।

अब तो उनका रिश्ता उन जानवरों से ऐसा बन गया है कि जानवर वीरेन के आते ही समझ जाते हैं। वीरेन भी उन बेजुबानो की संकेत भाषा समझने लगे हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अगर तस्वीरें देखें तो फिर वीरेन सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करते हुए नजर आते हैं। साथ ही निस्वार्थ भाव से सेवा करते हुए नजर आते हैं। रोजाना की बात करें तो वीरेन शर्मा एक हजार खाने के पैकेट और एक क्विंटल फल रोज इन जानवरों को खिलाते हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई लोग इनसे बहुत प्रभावित हुए और लोग भी इस मुहिम में उनका हिस्सा बन रहे हैं। लोग भी अपने स्तर पर इन जानवरों का ख्याल रखने का प्रयास कर रहे हैं। खाना खिलाने के अलावा वीरेन जानवरों को गोद दिलाने का भी काम कर रहे हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इन बेजुबान जानवरों को घर की आवश्यकता है। सड़कों पर दुर्घटना से जानवर मर जाते हैं और अपने परिवार से बिछड़ जाते हैं। जिसके बाद उन्हें घर की बहुत आवश्यकता पड़ जाती है।

लॉक डाउन में जानवरों के मसीहा

वह कहते है कि सरकार इस महामारी के दौरान इंसानो के लिए मेडिकल और खाने जैसी सुविधाएं तो दे देती है। लेकिन इन जानवरों को क्या इनके लिए हम लोगों को ही आगे आना पड़ेगा। वह कहते हैं कि उनकी इस मुहिम में कई लोग जुड़े हैं और वह चाहते हैं कि और भी लोग इसमें आगे आए। अपने स्तर पर बेजुबान जानवरों को भोजन खिलाए। वीरेन की अब एक टीम बन गई हैं जो इस काम मे उनका साथ डें रही हैं।

एक रिपोर्ट की मानें तो पिछले साल वीरेन ने 2500 डॉग को गोद दिलवाया। वीरेन जयपुर तक ही इस मुहिम को सीमित नहीं रखना चाहते। वह देश के हर एक कोने तक इस मुहिम को ले जाना चाहते हैं। राजस्थान में तो विरेन चर्चा में बने ही रहते हैं साथ ही देश में भी वह एक बड़े डॉग लवर बन चुके हैं।

बॉलीवुड तक है उनके चर्चे

जयपुर में वह हर साल डॉग शो का भी आयोजन करवाते हैं। जिसका एक ही उद्देश्य है कि लोग बेजुबान जानवरों से प्यार करना सीखें। यही नहीं बॉलीवुड तक भी वीरेन फेमस हो चुके हैं। बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान भी डॉग को गोद लेने के लिए वीरेंद्र शर्मा से संपर्क करते हैं। साथ ही पिछले साल भी राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी विरेन की इस मुहिम से प्रेरित होकर एक कुत्ते को गोद लिया।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि