गुमशुदा की तलाश ~ बेटी की शादी के कुछ घंटे पहले लापता हुआ पिता, तलाश में जुटी पुलिस

जयपुर : राजस्थान के जयपुर में कोटपूतली थाने के सामने एक घर में बेटी की शादी के कुछ घंटो पहले पिता अचानक लापता हो गए। शादी के घर में यह बात सुनते ही अफरा – तफरी मच गई। परिजनों ने लापता अशोक सैनी को काफी तलाशा लेकिन कोई पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

missing person ashok

पुलिस ने बताया कि अशोक सैनी कल जयपुर (Jaipur) गए थे जिसके बाद कोटपूतली (Kotputli) आने के दौरान वो रास्ते में लापता हो गए। अशोक की तलाश करने में अब कोटपूतली थाना पुलिस जुट गई है।

कैसे करें पहचान?

अशोक का रंग – गौरा

लंबाई – करीब 5 फिट 8 इंच

क्या पहना था – ब्लू रंग की शर्ट, ग्रे कलर की जिंस, ब्राउन कलर का कोट और सफेद रंग के जुते पहन रखे थे।

अशोक सैनी से जुड़ी जानकारी

नाम – अशोक कुमार सैनी पुत्र श्री ग्यारसी लाल सैनी

पता – मोहल्ला बुचाहेड़ा, कोटपुतली

अशोक सैनी जयपुर से कोटपूतली बस से आ रहे थे, उसके बाद से वो लापता है तो उनके परिजनों की सबसे गुहार है कि किसी को भी इनका पता चलता है या फिर वो आपको कहीं भी दिखाई देते है तो आप नीचे दिए नंबर पर कॉल कर सकते है।

मोबाइल नंबर – 9887225351, 9214791355, 7600056831, 982975620, 7665554499

थाना अधिकारी ने बताया है कि अशोक को तलाशने में साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है। बेटी की शादी के कुछ ही घंटे बचे लेकिन अभी तक अशोक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। एक तरफ जहां अशोक की तलाश हो रही है वहीं परिजन और मेहमान अनहोनी की आशंका जता रहे है। लेकिन सच्चाई क्या है वो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा।

Add Comment

   
    >