एक विधायक ने रोटी बिलखती 2 बेटियों के माँ का करवाया अंतिम संस्कार, पेश की मानवता की मिशाल

देश में एक और जहां कोरोनावायरस फैलता ही जा रहा है। लोग बीमार पड़ते ही जा रहे हैं। वहीं कुछ लोग इस कोरोनावायरस में ऐसे भी हैं जो लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। कुछ लोग बिना जात पात बिना धर्म के भेद करते हुए लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया राजस्थान की राजधानी जयपुर से जहां के मुस्लिम विधायक ने हिंदू धर्म के हिसाब से एक मृ’तक महिला को मुक्ति दिलवाई।

दरअसल पूरा मामला आपको बताएं तो जयपुर से विधायक अमीन कागजी ने जब अस्पताल के बाहर दो रोती हुई बच्चियों को देखा तो, उनसे रोने का कारण पूछा, बच्चियों ने बताया कि वे आगरा से हैं और उनकी मां यहां जयपुर में भर्ती थी। उनकी मां की मृ’त्यु हो चुकी है और मां को शम’शान तक ले जाने के लिए ना कोई वाहन की व्यवस्था हो पा रही है, और ना ही यह समझ पा रही हैं कि उनकी मां को चि’ता कौन देगा।

इस पर अमीन कागजी ने बच्चों को भरोसा जताया और मां को ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी करवाई साथ ही मृ’तक के पति और दोनों बच्चियों को लेकर शमशान तक पहुंचे। जहां उन्होंने खुद अंतिम यात्रा से जुड़ी सभी रस्म भी पूरी की साथ ही मृ’तक महिला की चिता को आग भी दी। साथ ही परिवार को हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया। विधायक अमीन कागजी अपने बड़े भाई की कोरोना की जांच कराने के लिए अस्पताल पहुंचे थे।

बाकी आपको बताएं कि वह खुद भी दो बार कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। साथ ही दोनों बार उन्होंने कोरोना को मात दे दी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है जिसने अमीन कागजी ने इंसान की इंसान को मदद का एक बेहतर उदाहरण साबित किया है।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि