किसान की 5 धाकड़ बेटियाँ जो IAS इंजीनियर SI प्रोफेसर मॉडल जैसी मंजिल तक पहुंच बनाया कीर्तिमान

बेटा बेटी एक समान, यह करके दिखाओ। नहीं देखता नर है या मादा , उस बाज की तरह बनाओ। दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे शख्स से रूबरू करवा रहा हूं। जिन्होंने अपनी पांच बेटियों को एक अनछुई मंजिल तक पहुंचा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

जयपुर (Jaipur) जिले के कोटपूतली तहसील (Kotputli Tehsil) में शुक्ला बास गांव (Shuklabas Village) में रहने वाले राधेश्याम जी यादव (Radheshyam Yadv) और उनकी पत्नी कमला यादव (Kamla Yadav) की पांच बेटियों ने जिले और गांव का नाम रोशन कर एक नया इतिहास रचा है। राधेश्याम ने अपनी बेटियों को कामयाब बनाने के लिए खेती का काम, ट्रक ड्राइवर का काम, डीजल बेचने की दुकान भी चलाई और मजदूरी करने से भी नहीं चूके।लोगों के ताने भी बहुत सुने, लेकिन अब अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

राधेश्याम जी यादव के पांच बेटियां और एक बेटा है। सभी की शिक्षा दसवीं तक गांव के सरकारी स्कूल में तथा उसके बाद में जयपुर के महारानी कॉलेज, कानोरिया कॉलेज और टोंक की वनस्थली विद्यापीठ जैसी संस्थाओं में हुई है।” म्हारी छोरियां छोरों से कम कोनी” वाली कहानी को चरितार्थ करके दिखाया है।

1 संजू यादव (Sanju Yadv) सॉफ्टवेयर इंजीनियर।
***************************

सबसे बड़ी बेटी संजू यादव नोएडा की एक कंपनी के अंदर सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। उसने अलवर से इंजीनियरिंग किया तथा इनके पति भी इंजीनियर हैं, जो सूरत में पदस्थ है।

2 अनीता यादव (Anita Yadav) आईएएस।
***********************

राधेश्याम जी यादव की दूसरी सबसे बड़ी बेटी अनीता यादव बड़ी बहन से एक कदम आगे निकलते हुए, पहले ही प्रयास में आर ए एस (IAS) बनी तथा अब यूपी कैडर से आईएएस है। वर्तमान में अयोध्या (Ayodhya) में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत है।उनके पति घनश्याममीणा यूपी कैडर से आईएएस है, जो कि वर्तमान में अंबेडकर नगर यूपी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

3 अंचल यादव (Anchal Yadav) सब इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस।
********************************

बड़ी बहनों के नक्शे कदम पर चलते हुए तीसरी बहन अंचल यादव ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) में सब इंस्पेक्टर के पद पर अपनी ड्यूटी ज्वाइन की। सन 2020 में अंचल चोमू निवासी प्रतिक राज यादव के साथ परिणय सूत्र में बंधी। प्रतिक राज वर्तमान में अंडमान एंड निकोबार दीप समूह में पोस्टेड है।

4 भावना यादव (Bhavna Yadav) असिस्टेंट प्रोफेसर प्रतापगढ़।
*********************************

बड़ी बहनों के नक्शे कदम पर चलते हुए भावना ने भी अपनी काबिलियत सिद्ध की और जयपुर के महाराजा कॉलेज (Maharaja College) से ग्रेजुएशन करने के बाद में नेट क्लियर की और अर्थशास्त्र में पीएचडी की। वर्तमान में भावना प्रतापगढ़ के सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर अपनी सेवाएं दे रही है।

5 निशा यादव (Nisha Yadv) मॉडल एवं एक्ट्रेस।
***************************

पांचवी और सबसे छोटी बेटी निशा यादव को बचपन से ही एक्टिंग का और मॉडलिंग का शौक था। तो उसने अपना भविष्य मॉडलिंग में आजमाना चाहा। कूकस से आर्य इंजीनियरिंग कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट से वकालत किया, और वह मॉडलिंग के साथ साथ में वकालत में भी अपना भाग्य आजमा रही हैं।

निशा बताती हैं कि मॉडलिंग में जाने का उनका बचपन से ही, ख्वाब था। जो पूरा हो गया है। वे एमटीवी के इंडियाज नेक्स टॉप मॉडल 2018 की फर्स्ट रनर अप मॉडल रह चुकी है। इसके अलावा फैशन वीक पुल की मॉडल के रूप में काम किया है।

अपने विचार।
***********
परों को खोल,
जमाना उड़ान देखता है।
जमीन पर बैठे-बैठे क्या,
आसमान देखता है।

विद्याधर तेतरवाल ,
मोतीसर।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि