रेतीली धरती पर जैसलमेर की बेटी ललिता ने लहराया सफलता का परचम, गुजरात न्यायिक सेवा में बनी जज

राजस्थान के सुदूर पश्चिमी इलाके में आने वाला जिला जैसलमेर जहां एक समय में बेटियों के जन्म लेने पर घर में मातम का माहौल हो जाता था, बेटियों को अभिशाप माना जाता था पर हम बात कर रहे हैं एक गुजरे समय की लेकिन वर्तमान में यहां की बेटियां तमाम बंधनों और धारणाओं को तोड़कर सफलता के नए आयाम लिख रही है।

आज पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों से बेटियां शिक्षा और नौकरी के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रही है। ताजा उदाहरण हाल में जैसलमेर के पूनमनगर गांव की रहने वाली एक बेटी ललिता भाटी है जिनका चयन गुजरात न्यायिक सेवा में न्यायाधीश के पद पर हुआ है।

जैसलमेर के रहने वाले वरिष्ठ वकील इंद्रसिंह भाटी की बेटी ललिता ने गुजरात राज्य में 9वीं रैंक हासिल कर जिले के साथ ही राजस्थान का भी नाम रोशन किया है।

कानून की किताबों से था बचपन से प्यार

ललिता को स्कूल के दिनों से ही ज्यूडिशियल सर्विसेज की किताबों में रूचि थी वह कानून से जुड़े विषयों पर अपनी राय बनाती थी। वह अपने पिता के कानूनी केसों के बारे में उनसे सवाल पूछा करती थी। धीरे-धीरे करते ललिता का कानून की पढ़ाई की तरफ रूझान बढ़ता चला गया।

पहले प्रयास में असफलता के बाद नहीं मानी हार

ललिता की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई जैसलमेर में गांव से ही हुई जिसके बाद वह कॉलेज में एलएलबी करने बाहर गई। ललिता ने 2017-18 में आरजेएस और जीजेएस की परीक्षा दी लेकिन उनहें सफलता नहीं मिली जिसके बाद वह दूसरे प्रयास के लिए जुट गई और आखिरकार उन्हें सफलता मिली। ललिता आज अपनी सफलता के पीछे अपने परिवार वालों को श्रेय देती है जिन्होंने हर समय उनका मनोबल बढ़ाया।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि