अशोक गहलोत और राहुल गांधी की बुआ पूर्व सांसद जमना बारूपाल के निधन पर चारों तरफ शोक का माहौल

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद जमुना देवी बारूपाल का का गुरुवार देर रात निधन हो गया। कुछ दिनों पहले उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ था। जिसका ऑपरेशन करवाया गया। लेकिन गुरुवार देर शाम उनकी तबीयत बिगड़ी तो ट्रोमा सेंटर ले जाया गया। जहां दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।

उनके निधन के साथ ही कांग्रेस ने बीकानेर में कद्दावर महिला नेता खो दिया है। उनका जन्म 15 अगस्त 1934 में राजस्थान के श्री गंगानगर में हुआ था।

वो वर्ष 2000 से लेकर 2006 तक राज्यसभा में कांग्रेस की सांसद रही। इसके अलावा जिला कांग्रेस से लेकर प्रदेश कांग्रेस तक विभिन्न पदों पर रहीं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हो या फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बारूपाल को सभी बुआ कहकर ही बुलाते थे।

निधन पर गहलोत सहित कई मंत्रियों ने शोक व्यक्त किया

सीएम गहलोत ने ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम गहलोत ने लिखा कि “पूर्व राज्यसभा सांसद रहीं श्रीमती जमना बारूपाल जी के निधन का समाचार दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान करें

बारूपाल के निधन पर शोक जताते हुँए सचिन पायलट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “पूर्व राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्रीमती जमना बारूपाल जी के निधन पर मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने का संबल प्रदान करें

रामेश्वर डूडी ने ट्वीट करते हुँए लिखा की पूर्व राज्यसभा सांसद, बेबाक, बेलाग एवं संवेदनशील ‘बुआ’ श्रीमती जमना बारूपाल जी का असामयिक निधन मेरे लिए निजी क्षति है। ईश्वर उनके परिवारजनों एवं प्रशंसकों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें

गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट करते हुँए लिखा की पूर्व राज्यसभा सांसद आदरणीय श्रीमती जमना बारूपाल जी का देहावसान अत्यंत दुखद है। राज्य की राजनीति में उनकी अपनी पहचान रही। भगवान उनकी आत्मा को अपनी शरण में लें। परिजनों और समर्थकों को संबल मिले। ॐ शान्ति

गहलोत है आँखों का तारा

कुछ महीने पहले हमारे रिपोर्टर ने जमुना देवी बारूपाल जी का इंटरव्यू लिया था। तब अशोक गहलोत के बारे में उन्होंने कहा था, की वो तो मेरी आँखों का तारा है। सचिन पायलट कैसे लगते है के सवाल पर उन्होंने कहा की, सचिन पायलट को में बेटे समान मानती हुँ।

Add Comment

   
    >