झुंझुनू में नए ASP नियुक्त, डाॅ. तेजपाल सिंह हाेंगे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ~ आदेश जारी

जिले में एएसपी (ASP) वीरेंद्र मीणा के रिटायर्ड हाेने के बाद एएसपी का पद करीब दाे महीने से खाली पड़ा था।

देर रात राजस्थान पुलिस विभाग की तरफ से जारी आदेश में डॉ. तेजपाल सिंह झुंझुनूं के नए एएसपी होंगे।

राज्य सरकार की ओर से 54 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकाें (ASP) के तबादलों की सूची में ASP डाॅ. तेजपाल सिंह काे झुंझुनूं में लगाया गया है।

इस पहले भी डाॅ. तेजपाल सीकर, पाली, नीमराना, जाेधपुर तथा जयपुर आयुक्तालय में अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर चुके है।

इसी तरह महिला अपराध अनुसंधान सैल में कार्यरत एएसपी नीलकमल मीणा काे जयपुर नगर निगम हेरिटेज में लगा दिया गया है।

Add Comment

   
    >