भाई बहन ने सुनसान रास्ते पर पेड़ पर लगाई

झुंझूनु के रिश्ते में भाई-बहन ने लगाई फाँ’सी और इस तरह आत्मह’त्याओं की घटनाएं थम नहीं रही है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि पढ़ने-लिखने की उम्र में युवा जान दे रहे हैं। इनमें भी अधिकतर की उम्र भी 14 से 18 साल ही है।

जानकारी के अनुसार झुंझुनु के सिंघाना के  पालोता से मैंनाना के कच्चे रास्ते पर रविवार सुबह पेड़ पर चुन्नी के फंदे से फाँ’सी पर लटके हुए युवक व युवती मिले, दोनों ने खेत में आत्मह’त्या कर ली। दोनों के पास कोई सु’साइड नोट या अन्य कोई दस्तावेज नहीं मिला है। सूचना पर सिंघाना थानाधिकारी संजय शर्मा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचकर दोनों लड़के और लड़की को फां’सी के फंदे से उतारकर केसीसी अस्पताल की मोर्च’री में पहुंचाया।

जहां पर मेडिकल बोर्ड से पोस्ट’मार्टम करवाकर श’व परिजनों को सौंप दिया गया। मृ’तक युवक संजीव उर्फ संजय निवासी कलाखरी झांझा की निजी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा था वहीं वर्षा निवासी सुल्ताना अहिरान चिड़ावा में पढ़ाई कर रही थी।

दोनों में आपस में रिश्तेदारी है लड़की मामा की थी व लड़का बुआ का था दोनों ही शनिवार को स्कूल जाने का नाम लेकर घर से गायब थे। दोनों के पास ही स्कूल बैग भी मिला है वहीं लड़के के पास 260 रूपए भी मिले है।

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि