पढ़ें झुंझुनू जिले की 4 बड़ी खबरें, एक्सईएन की अश्लील चैट से लेकर जवान के घर चोरी की भी खबर शामिल

यदि आप भी राजस्थान के झुंझुनू जिले के रहने वाले हैं तो इस लेख में आप अपने जिले झुंझुनू जिले (Jhunjhunu District) की आज की बड़ी खबरों के बारे में पढ़ने वाले हैं।

  • पुलिस ने लापता हुई 2 बच्चियों को खोजा

झुंझुनू के पिलानी की रहने वाली 2 बच्चियों के लापता होने की सूचना पुलिस को लगी, इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल एक्शन लेने की सोची। पुलिस ने एक मजबूत टीम का गठन किया और इसके बाद गुमशुदा बच्चियों की तलाश जारी की। कड़ी मेहनत के बाद आज 31 मार्च 2022 को पुलिस को कामयाबी हाथ लगी और दोनों बच्चियों को रानोली से बरामद किया, बता दें की वे दोनों यहां से जयपुर जाने वाली थीं।

  • आरएसी जवान के घर में घुसे चोर

झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ में एक आरएसी जवान के घर में चोरों ने हाथ साफ कर लिया, बताया जा रहा है की सुने पड़े घर का चोरों ने फायदा उठाया और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यह मकान सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड नंबर छह में है में स्थित हैं। बता दें की चोरों ने डाका मारते हुए घर में से लाखों का केश और जेवरात भी चुरा कर ले गए। वहीं वारदात के बाद घर के मालिक घटना स्थल पर पहुंचे।

  • चिड़ावा के दो पार्षदों ने एक दलित फौजी को पीटा

बीते दिनों एक बस से उतरते समय चिड़ावा के रहने वाले एक दलित रिटायर्ड फौजी को 2 पार्षदों ने अपने गुंडों के साथ मिलकर बेरहमीं से पीट दिया। उसी रिटायर्ड फौजी की आज तबीयत बहुत बिगड़ चुकी हैं और उन्हें बीडीके में भर्ती करवाया गया है। उनकी हालत बेहद खराब बताई जा रही है। दरअसल रिटायर्ड फौजी झुंझुनू के कलेक्टर-एसपी से मिलने झुंझुनू आया था, मगर उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और नोबत उन्हें भर्ती करवाने तक की आ गईं।

  • झुंझुनूं नगर परिषद के XEN की लीक हुई अश्लील चैट

यह मामले बाकी के तमाम मामलों से काफी अलग हैं। प्राप्त जानकारियों के मुताबिक झुंझुनूं नगर परिषद के XEN जगदीश पलसानिया की एक अश्लील व्हाट्सएप चैट लीक हो गई है। यह लीक भी किसी और ने नहीं, बल्कि नगर परिषद के ठेकेदारों ने की है, साथ ही साथ एक लिखित शिकायत कलेक्टर को भेजी है। जिसमें ठेकेदारों ने आरोप लगाया है कि XEN जगदीश पलसानिया ना केवल उन्हें अश्लील फोटो और वीडियो भेजते हैं, बल्कि बिल पास करने की एवज में अनैतिक मांग भी करते हैं।

वहीं एक मीडिया संस्था की रिपोर्ट के अनुसार ठेकेदारों ने कलेक्टर को की गई शिकायत में आरोप लगाया है कि नगर परिषद की महिला कर्मचारियों को लेकर भी अश्लील इशारे करना आम बात है। इसके अलावा ठेकेदारों से दो प्रतिशत कमिशन के अलावा अनैतिक मांग करता है। मांग पूरी ना करने पर बिल में कमियां निकालकर रोक दिया जाता है।

Add Comment

   
    >