झुंझुनू में तेज रफ्तार कार ने दो खड़ी गाडियो को मारी टक्कर

राजस्थान के झुंझुनू से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। राजस्थान के झुंझुनू (Jhunjhunu) इलाके के एक बेकाबू गाड़ी ने दो अन्य गाड़ियों को जोरदार टक्कर (Accident)  मारी है। यह तो किस्मत की बात रही कि एक बड़ा हादसा होने से भी टल गया। झुंझुनू में एक बेकाबू कार (High Speed Car) ने दो सड़क पर खड़ी गाड़ियों को उड़ा दिया साथ ही साथ बताया जा रहा है कि बेकाबू कार को चलाने वाला युवक दारू के नशे में था

पूरी घटना

मिली जानकारी के मुताबिक पूरी घटना की आपको जानकारी दें तो करीब 11:30 बजे झुंझुनू के पशु चिकित्सालय (Animal Hospital) से पीरू सिंह सर्किल (Peru Singh Circle) की तरफ एक बेकाबू कार बड़ी तेज स्पीड में आ रही थी। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी में दो युवक सवार थे और दोनों अपने एक रिश्तेदार की गाड़ी चला रहे थे। वही दोनों युवक शराब (Liquor) के नशे में थे और दोनों ने गुड्डा मोड़  (Gudda More) पर खड़ी बचपन हॉस्पिटल (Bachpan Hospital) के सामने दो गाड़ियों को जोरदार टक्कर मारी।

संचालक की थी गाड़ी

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों गाड़ियों में से एक गाड़ी बचपन हॉस्पिटल के संचालक रवि शर्मा (Bachpan Hospital Director Ravi Sharma) की थी। रवि शर्मा की गाड़ी को इतनी जोरदार टक्कर मारी गई की गाड़ी अस्पताल की सीढ़ियों को तोड़कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। साथ ही बताया जा रहा है कि दूसरी गाड़ी अस्पताल में भर्ती एक मरीज (Patient)  थी। बताया जा रहा है कि मरीज की गाड़ी को इतनी जोरदार टक्कर लगी की गाड़ी वहीं के पास में ट्रांसफार्मर (Transformer) में जाकर बहुत जोर से लगी। वही ट्रांसफार्मर में सिक्योरिटी  (Security) इंतजाम पूरी तरीके से थे जिसकी वजह से एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

पुलिस कर रही है जांच

साथ ही साथ टक्कर मारने वाली बेकाबू कार में सवार दोनों युवकों की गाड़ी उसी वक्त जाम हो गई। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची, पुलिस ने दोनों युवकों को गाड़ी से निकाला और उसके बाद ही के पास के अस्पताल में भर्ती कराया। अब पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रही है। घटना की वीडियो अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गई। जिसके बाद पुलिस उसी के हिसाब से जांच कर रही है।

Add Comment

   
    >