अधिकारियों की ‘खान’ के रूप में जाना जाता है झुंझुनू का यह परिवार! पढ़ें फराह की कहानी!

Jhunjhunu IAS Farah Husain Story: यदि इंसान खुद पर भरोसा रख पूरे धैर्य और दृढ़ता के साथ मंजिल की ओर बढ़ तो कामयाबी मिलना निश्चित है। ऐसी ही दृढ़ता की कहानी में आपके लिए लेकर आया हूं। झुंझुनू (Jhunjhunu) जिले के मुस्लिम परिवार में फराह हुसैन (IAS Farah Husain) ने अधिकारी के रूप में बड़ा मुकाम अख्तियार किया। मेहनत और सच्ची लगन के बलबूते फराह हुसैन ने महज 26 साल की उम्र में साल 2016 की परीक्षा में देश की सबसे सर्वोच्च परीक्षा यूपीएससी में 267वीं रैंक हासिल की। खास बात यह है कि फराह के परिवार में अधिकतर सदस्य अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं या रह चुके हैं।

jhunjhunu-ias-farah-hussain

फराह झुंझुनूं के नुआं गांव में जन्मी। वह बचपन से ही पढ़ने में मेधावी छात्र रहीं। उनके पिता अशफाक हुसैन दौसा के जिला कलक्टर रह चुके हैं तथा उनके बड़े भाई राजस्थान हाई कोर्ट में वकील हैं। जबकि उनके चाचा पुलिस अधिकारी के पद पर रह चुके हैं। कुल मिलाकर परिवार के 14 से भी अधिक सदस्य प्रशासनिक सेवा में कार्यरत हैं।

राजस्थान से ही प्रारंभिक शिक्षा के पश्चात फराह ने मुंबई में जाकर लॉ की पढ़ाई पूरी की। कानून की पढ़ाई के बाद फराह ने प्रशासनिक सेवा में जाने का विचार किया और तैयारी में जुट गईं। इसके लिए उन्होंने  एक महीना कोचिंग भी ज्वाइन की, परंतु वह उन्हें टाइम की बर्बादी लगी। और वह खुद तैयारी में जुट गईं। Jhunjhunu IAS Farah Husain Story

फराह दिन में 10 से 15 घंटे पढ़ाई करतीं जिसका परिणाम उन्हें साल 2016 में दिखा, जहां उन्होंने ऑल इंडिया में 267वीं रैंक प्राप्त की। यह पल फराह के परिवार के लिए गौरवान्वित करने वाला था।

अधिकारियों की ‘खान’ के नाम से जानी जाती है फैमिली

फराह की फैमिल में 3-3 आईएएस, 1 आईपीएस और 5 आरएएस हैं. साथ ही एक आरपीएस के बराबर की सेवा में भी हैं.

परिवार के सदस्य प्रशासनिक सेवा में लियाकत अली- आईपीएस, रिटायर्ड, अशफाक हुसैन,- आईएएस, जाकिर हुसैन, आईएएस, शाहिन खान-आरएएस, सलीम खान- आरएएस, कमरुल जमाला खान- आईएएस, सना सद्दीकी (आरएएस सलीम की पत्नी), मोनिका जावेद (आरएएस) शामिल हैं।

झुंझुनू की बेटी आईएएस फराह हुसैन की सफलता की कहानी, पिता के नक्शे कदम पर चल किया नाम रोशन

Add Comment

   
    >
राजस्थान की बेटी डॉ दिव्यानी कटारा किसी लेडी सिंघम से कम नहीं राजस्थान की शकीरा “गोरी नागोरी” की अदाएं कर देगी आपको घायल दिल्ली की इस मॉडल ने अपने हुस्न से मचाया तहलका, हमेशा रहती चर्चा में यूक्रेन की हॉट खूबसूरत महिला ने जं’ग के लिए उठाया ह’थियार महाशिवरात्रि स्पेशल : जानें भोलेनाथ को प्रसन्न करने की विधि