पिलानी: इस कस्बे के लोग पिछले 4 साल से जी रहे गुमनामी की जिंदगी, नहीं बनता कोई दस्तावेज!

Jhunjhunu News: झुंझुनू जिले के पिलानी कस्बे (Pilani Kaswa) की लक्ष्मी कॉलोनी (Laxmi Colony) और नट बस्ती (Nat Basti) के 300 से ज्यादा घरों के लोगों के सामने एक बड़ी समस्या आन खड़ी हुई है। दरअसल, एक परिसीमन के बाद यहां की जनता को पिलानी नगरपालिका से अलग कर दिया गया है। पिलानी नगरपालिका से बाहर होना लोगों के लिए मुसीबत बन गया है, अब तक यहां के लोगों को न तो किसी ग्रामीण क्षेत्र में जोड़ा गया है और न ही इसे किसी  शहरी क्षेत्र में जोड़ा गया है। ऐसे में लोगों के लिए समस्या है कि वह अपने जरूरी दस्तावेज के (Jhunjhunu News) लिए जाए तो कहां जाए।

Jhunjhunu News

गौरतलब है, शिक्षा नगर से विख्यात पिलानी कस्बे की लक्ष्मी कॉलोनी और नट के लोग पिछले 4 सालों से परेशान है। एक परिसीमन के बाद से इस गांव की स्थिति बीच मंझधार में है। यही कारण है कि यहां के लोग न तो प्रमाण पत्र बनवा पा रहे हैं और न ही डॉक्यूमेंट्स से जुड़ा कोई काम करवा पा रहे हैं, जिस कारण लोगों को सरकारी योजनाओं का भी फायदा नहीं मिल पा रहा है। इलाके के प्रति प्रशासन के इस डांवांडोल रवैए को देखकर जनता में आक्रोश भी है।

यहां के लोगों ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को जुड़वाने को लेकर कई प्रयास किए स्थानीय स्तर से लेकर मुख्यमंत्री तक ज्ञापन सौंपा मगर इसे लेकर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। लोग बताते हैं कि उनके पास पिलानी नगर पालिका का राशन कार्ड, आधार कार्ड तथा पिलानी नगर पालिका के डॉक्यूमेंट्स के आधार पर बिजली कनेक्शन तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं मिली थीं। लेकिन परिसीमन के बाद इन्हें नगर पालिका क्षेत्र से बाहर कर दिया गया है। बस्तियों के लोगों ने जिला कलेक्टर से मिलकर इस मामले की जांच करवा कर उन्हें नगरीय ग्रामीण क्षेत्र से जुड़वाने की मांग की है ताकि आवश्यक डॉक्यूमेंट्स बन सके।

वहीं, लक्ष्मी कॉलोनी एवं नट बस्ती में 300 से अधिक मकान बने हुए हैं तथा तकरीबन 1,000 मतदाता है। लेकिन नगर पालिका चुनाव से पहले हुई परिसीमन के बाद इन्हें नगरीय क्षेत्र से अलग कर दिया गया है। इसके बाद इन्हें न तो किसी ग्राम पंचायत से जोड़ा गया है और न ही नगरीय क्षेत्र से। जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह ने एसडीएम (SDM) से मामले की जांच करवाने के आदेश दिए हैं।

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग में 31857 भर्तियों को लेकर मुख्यमंत्री से मिली हरी झंडी!

 

 

Add Comment

   
    >